मोटाहल्दू न्यूज : पंचायत पदमपुर देवलिया में आम ,लीची, नींबू के पौधों का वितरण

मोटाहल्दू। ग्रामसभा के वातावरण को शुद्ध और साफ बनाने के मकसद से ग्राम प्रधान द्वारा अपनी पंचायत में वृक्ष लगाओ अभियान शुरू किया है।

जिसके तहत आज ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया में उद्यान विभाग द्वारा दिए गए फलदार वृक्षों को ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी द्वारा ग्रामीणों को वितरित किए गए। वही कई जगह पर खुद ग्राम प्रधान ने फलदार वृक्षों को लोगों के खेत पर लगाया और जो ग्रामीण फलदार वृक्षों को ले गए उनको पेड़ों को सुरक्षित रखने का निवेदन किया गया।

फलदार वृक्षों के वितरण समारोह में प्रकाश कबडवाल , दिनेश नागिला, शंकर पांडे, कोमल पांडे, नीलम जोशी, भगवती देवी, निर्मला गैंडा, गोपाल दत्त जोशी, आदि लोग मौके पर उपस्थित थे। ग्राम पंचायत में आम ,लीची, नींबू फलदार वृक्षों का वितरण किया गया। प्रधान ने सहायक उद्यान अधिकारी दीप्ति बिष्ट का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कल से हरिद्वार-ऋषिकेश में काउंटर पर शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *