कोटा ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से मां व बेटी की मौके पर मौत

कोटा। जिले के रामगंजमंडी उपखंड के चेचट थाना इलाके के देवली गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है जिसमें करंट की चपेट में आने से मां व बेटी की मौत हो गई है। इस मामले में सामने आया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेवीवीएनएल) की सप्लाई लाइन टूट कर उनके मकान पर गिर गई थी। जिसके चलते पूरे मकान में ही करंट फैल गया और उसके चलते ही अचानक से दोनों मां- बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के इलाके में कोहराम फैल गया। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए चेचट थाना अधिकारी मंशीराम बिश्नोई ने बताया कि घटना में मां-बेटी की मौत हुई है। इसमें 42 वर्षीय राजेश शर्मा और उनकी 19 वर्षीय बेटी ज्योति शर्मा के मौत हो गई है। एसएचओ बिश्नोई का कहना है कि फिलहाल दोनों मृतकों के शव घर पर ही हैं। इनका बेटा कोटा में रहता है, ऐसे में उसे समय उसे सूचना दी गई है और वह घटनास्थल पर आ रहा है।

उसके बाद मोर्चरी में शिफ्ट किया जाएगा। मौके पर पहुंचे रामगंजमंडी के एसडीएम अनिल कुमार सिंघल का कहना है कि हादसा अल सुबह का सामने आ रहा है। हालांकि कंफर्मेशन जेवीवीएनएल के अधिकारी ही कर सकते हैं. इस मामले में हाई टेंशन लाइन 11 केवी की टूट कर मकान पर गिर गई थी। मकान में अन्य लोग भी मौजूद थे, लेकिन दो महिलाएं चपेट में आई है। यह भी सामने आ रहा है कि मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। इस पूरे मामले में जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद सामने आएगा कि किसकी लापरवाही और गलती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *