हल्द्वानी…ब्रेकिंग : मां- बेटे पर लगा युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के अंतगर्त आने वाले छड़ायल सुयाल गांव निवासी एक व्यक्ति ने एक महिला व उसके बेटे पर अपने बेटे को ब्लैक मेल करके आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने आरोप लगाया है।

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला व उसके बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में पीड़ित पिता के पास महिला व उसके बेटे के मोबाइल नंबर तो हैं लेकिन उनका पता व अन्य जानकारियां नहीं हैं। इसलिए पुलिस अब मोबाइल नंबरों के आधार पर ही महिला व उसके बेटे की तलाश कर रही है।


पुलिस सूत्रों के मुताबिक छड़ायल सुयाल निवासी भूपेंद्र सिंह मेहरा ने अपने बेटे को आत्महत्या लिए विवश करने आ आरोप एक मलिा व उसके बेटे पर लगाया है। दरअसल पीड़ित के बेटे मानवेंद्र सिंह मेहरा ने इसी वर्ष 31 अक्टूबर 2022 को अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी।


पीड़ित पिता भूपेंद्र सिंह मेहरा ने पुलिस को बताया कि उन्हें मानवेंद्र के हाथों से लिखा गया एक छह माह पुराना नोट मिला है। जिसमें वह किसी लता शाह और उसके बेटे राहुल शाह द्वारा उसके साथ की गई धोखाधड़ी की बात लिखी गई है। नोट में उसने लता शाह और उसके बेटे राहुल शाह के मोबाइल नंबर भी लिखे हैं।


भूपेंद्र के अनुसार कुछ समय पहले मानवेंद्र ने हीरो फाइनैंस कंपनी से 1.5 लाख रुपये का लोन भी लिया था। जिसमें राहुल शाह ने बतौर गवाह हस्ताक्षर किए थे। लता और राहुल ने यह रुपये हड़प लिए थे। उनका कहना है कि लता और रा​हुल मानवेंद्र को लगातार ब्लैकमेल कर रहे थे। उन्होंने मानवेंद्र को पागल सा बना दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  शाबास…राष्ट्रीय संगोष्ठी में सोलन के नौणी विश्वविद्यालय ने जीते छह पुरस्कार


उन्होंने आशंका जताई है कि आशंका है कि लता शाह द्वारा कोई अवांछित एवम अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं, जिस कारण मानवेंद्र उसके जाल में फंसकर आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हुआ। दिक्कत यह है कि लता और राहुल के मोबाइल नंबरों के अलावा उनके पास उनकी कोई और जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

फिर भी पुलिस को उम्मीद है वह दोनों आरोपियों को खोज निकालेगी। फिलहाल पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : सड़क हादसे में मामा-भान्जे की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *