सोलन व अर्की कॉलेजों के बीच साइन हुआ एमओयू

सोलन। राजकीय महाविद्यालय सोलन और राजकीय महाविद्यालय अर्की ने दोनों कालेजों के शैक्षिक कार्यक्रमों व संसाधनों के आदान—प्रदान को लेकर एक एमओयू पर हसताक्षर किए हैं। इस समझौते पर राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डा. रीता शर्मा तथा राजकीय महाविद्यालय अर्की की प्राचार्य डा. सुनीता शर्मा ने हस्ताक्षर किए।


प्राचार्य डॉ रीता शर्मा ने इस समझौते के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि इस समझौते से दोनों महाविद्यालयों के बीच विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न संसाधनों का आदान-प्रदान किया जाएगा जिससे विभिन्न शोध गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा तथा विद्यार्थियों को लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि दोनों महाविद्यालय संयुक्त रूप से सेमिनार तथा कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे तथा विभिन्न संसाधनों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: लचर भू कानून का अभिनेता मनोज बाजपेयी ने भी उठाया लाभ! प्रशासन ने जारी किया नोटिस

ज्ञात रहे कि सोलन महाविद्यालय गत वर्ष भी शूलिनी विश्वविद्यालय के साथ इस तरह के समझौता ज्ञापन के तहत विभिन्न गतिविधियों का सफल आयोजन कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कोहरे और धुंध से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गड़बड़ाया विमानों का समय

राजकीय महाविद्यालय सोलन तथा राजकीय महाविद्यालय अर्की ने बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते पर राजकीय महाविद्यालय सोलन की प्राचार्य डा. रीता शर्मा तथा राजकीय महाविद्यालय अर्की की प्राचार्य डा. सुनीता शर्मा ने हस्ताक्षर किए।

इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सोलन के शोध तथा विकास प्रकोष्ठ के समन्वयक डा. योगेश जैन, डा. प्रमोद, डा. मंजू ,डा. ईश्वर दत्त, प्रो. जीना गुप्ता तथा अर्की महाविद्यालय के शोध एवं विकास प्रकोष्ठ के सदस्य प्रो. सोहन नेगी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गजब की डॉक्टरी! बच्चे की बाईं आंख में थी समस्या, डॉक्टरों ने दाईं का कर दिया ऑपरेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *