हल्द्वानी… # शोक : कामरेड खड़क सिंह चौनाला का निधन, भाकपा (माले) ने शोक व्यक्त किया
हल्द्वानी। भाकपा (माले) के सदस्य व सुल्ताननगरी गौला पार निवासी कामरेड खड़ग सिंह चौनाला के निधन पर भाकपा (माले) ने शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। कामरेड चौनाला बिन्दुखत्ता भूमि संघर्ष के पुराने साथी थे।
उसी दौर में पार्टी सदस्य बने और आजीवन पार्टी के साथ प्रतिबद्ध तरीके से खड़े रहे। बाद में वे सुल्ताननगरी गौलापार में बस गए थे।
74 वर्षीय कामरेड खड़ग सिंह चौनाला पिछले कुछ समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे। राम मूर्ति हॉस्पिटल बरेली से उनका इलाज चल रहा था। कल 5 नवंबर को देर शाम उनका निधन हो गया। आज रानीबाग स्थित घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
अंतिम संस्कार में परिजनों, गांव के लोगों के अलावा भाकपा (माले) के राज्य सचिव राजा बहुगुणा, वरिष्ठ नेता बहादुर सिंह जंगी, डॉ कैलाश पाण्डेय, ललित मटियाली, प्रभात पाल, कमल जोशी, धीरज कुमार, आनन्द सिंह दानू आदि मौजूद रहे। अंत्येष्टि के बाद कामरेड राजा बहुगुणा, बहादुर सिंह जंगी व डॉ कैलाश पाण्डेय ने उनके निवास सुल्ताननगरी पहुंचकर उनकी पत्नी व परिजनों को सांत्वना दी। हर परिस्थिति में कामरेड चौनाला के परिवार के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया। अब उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो शादीशुदा बेटियां हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI