अल्मोड़ा ………… 13 तारीख को होने वाले बहुउददेशीय विधिक जागरुकता शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित अब 20 तारीख को होगा शिविर का आयोजन- शचि शर्मा

अल्मोड़ा – सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा शचि शर्मा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा के संयुक्त तत्वाधान में व हॅंस कल्चरल सेंटर कोटद्वार, जिला पौडी गढवाल की सहभागिता से एवं वरिष्ठ न्यायमूर्ति/ सह कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन व जनपद न्यायाधीश के निर्देशानुसार दिनांक 13 अगस्त 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज खिरखेत तहसील-रानीखेत, जनपद अल्मोडा में बहुउददेशीय विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर

जिसे राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुक्रम में अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शिविर अब दिनॉंक 20 अगस्त, 2023 को किया जाना सुनिश्चित किया गया है।उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर में माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के वरिष्ठ न्यायमूर्ति/ सह कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण नैनीतील मनोज तिवारी , सदस्य राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं जनपद अल्मोड़ा के माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अल्मोडा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार संघ के समस्त अधिवक्तागणों व अन्य विभागों के अधिकारीगणों द्वारा शिरकत की जानी सुनिश्चित है।

उन्होंने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जनपद अल्मोडा अन्तगत समस्त विभागों के जनपदस्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण तैयारी के साथ स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे तथा शिविर में विभागीय परियोजना आदि की जानकारी व प्रचार-प्रसार स्टॉल लगाना सुनिश्चत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

उन्होंने बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में हंस कल्चरल सेंटर कोटद्वार, जिला पौडी गढ़वाल संस्था द्वारा आवश्यकतानुसार छडी, वैशाखी, कान की मशीन, नजर के चश्म, व्हील चेयर, पीठ दर्द बेल्ट इत्यादि सामाग्री वितरित किया जाना भी प्रस्तावित है एवं श्री बाबा हैडाखान चौरेटेबल एण्ड रिसर्च हास्पिटल चिनियानौला, रानीखेत द्वारा इस विधिक सहायता शिविर में जरूरतमंदों की आँखों की जाँच की जायेगी व जिला चिकित्सालय अल्मोडा द्वारा बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता शिविर में ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *