सोलन ब्रेकिंग : चौक बाजार स्थित नगर निगम की दुकानों को तोड़ा जाएगा, बनेगा नया भवन
सोलन। सोलन नगर निगम यहां चौक बाजार पर नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नया भवन तैयार करने की योजना बना रहा है। बताया गया है कि पुराने हो चुकी इस बिल्डिंग में किरायेदारों का रहना अब मुश्किल होता जा रहा है। भवन में कई दरारें भी देखने को मिल रही हैं। जीर्ण शीर्ण हो चुके इस भवन की वजह से आसपास के रहने वालों व सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भी खतरा बना हुआ है।
नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम की टेक्निकल विंग ने जानकारी दी है कि चौक बाजार पर स्थित बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है। इसके स्थान पर नए भवन की आवश्यकता है। यदि भवन को तोड़ा नहीं गया तो आने वाले समय में कोई बड़ीघटना हो सकती है।
पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी
उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को हुए जनरल हाउस में निर्णय लिया गया कि इस बिल्डिंग को तोड़कर नए सिरे से दोबारा बनाया जाएगा। नए भवन में सभी प्रकार की सुविधाएं देखने को मिलेंगी।