रानीधारा सड़क का जायजा लेने पहुंचे पालिकाध्यक्ष व सभाषद अमित साह 

अल्मोड़ा-  नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व स्थानीय सभाषद अमित साह मोनू ने रानीधारा सड़क का  जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उनके  सड़क के अन्तिम छोर धार की तूनी तक जाकर स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान पालिकाध्यक्ष के द्वारा लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम के अधिकारियों से तत्काल मौके से ही दूरभाष पर वार्ता कर सीवर लाईन,पेयजल लाइन के साथ ग्रेस स्कूल के पास क्षतिग्रस्त दीवार के शीघ्र निर्माण की मांग की गयी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नगरपालिका इस सड़क के सुधारीकरण के लिए लगातार प्रयासरत हैं तथा नगरपालिका की पहल पर ही इस सड़क के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत हुई है। लेकिन जब तक इस सड़क पर अन्य कार्यदायी संस्थाओं जैसे लोक निर्माण विभाग एवं पेयजल निगम दीवार बनाने का,सीवर लाईन डालने का एवं पेयजल लाइन डालने का काम पूरा नहीं कर लेती तब तक सड़क का सुधारीकरण करना सम्भव नहीं है।

वही सभाषद अमित साह मोनू ने ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रेस स्कूल के पास की दीवार निर्माण के लिए जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही धनराशि दे दी गयी है जिसका टेंडर भी हो चुका है। लेकिन जिस ठेकेदार का टेन्डर हुआ है उसके द्वारा लापरवाही दिखाते हुए अभी तक दीवार निर्माण का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जिस कारण सड़क के कार्य में अधिक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों के द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस सड़क पर बयानबाजी की जा रही है जो शर्मनाक है। 

उन्होंने कहा कि नगरपालिका लगातार इस सड़क के सुधारीकरण के लिए प्रयासरत हैं और अन्य कार्यदायी संस्था जैसे ही अपना कार्य पूरा कर लेती हैं सड़क सुधारीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा।सड़क का मुआयना करने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,सभाषद अमित साह मोनू के साथ कवीन्द्र पंत, अमरजीत सिंह भाकुनी,सतीश लोहनी,बी पी डंगवाल, नगरपालिका अमीन आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज अपडेट : काशीपुर में सड़क पर नहीं मित्र के घर पर हुई थी हरिपुर नायक निवासी कमल पंत की मौत, आधी रात को की थी एसिडिटी की शिकायत, सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले…छोटे भाई ने दिया घटना का विवरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *