मसूरी बस हादसा — मसूरी बस दुर्घटना मैं घायल यात्रियों ने बस चालक के बारे में कहीं यह बात
मसूरी- बीते दिन हुए दर्दनाक मसूरी बस दुर्घटना में कई लोग मौत के मुंह में समा गए और कई लोग घायल हो गए जिनका स्थान में उपचार चल रहा है अब सरकार ने बस दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं वही मृतकों के परिजनों को 4- 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है इधर अस्पताल में भर्ती घायलों को उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से भी घायलों को पांच हजार और गंभीर घायलों को10-10 हजार की सहायता दिए जाने का ऐलान किया है।
इधर बस हादसे में घायल हुए लोगों के अनुसार बस चालक की शुरुआत में ही हरकतों को देखकर सवारियों को भाई होने लगा था घायलों के अनुसार चालक नशे में लग रहा था और कई जगह ऐसा लगा कि चालक बस से नियंत्रण खो देगा अंततः ऐसा ही हुआ घायलों का कहना है कि जहां बस दुर्घटना हुई वहां ना तो कोई मोड़ था और ना ही कोई उस समय बाहर आया हातिम उनका यह भी कहना है कि ड्राइवर ने एक हाथ से स्टेरिंग पकड़ा था और एक हाथ से गुटका मुंह में डाल रहा था जिस कारण बस खाई में चली गई।
उधर परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन ने बताया कि हादसे की जांच निगम के स्तर भी बढ़ाई गई है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चलेगा उन्होंने बताया कि फिलहाल बताया जा रहा है कि हादसे के पीछे बस के सामने किसी बाइक सवार के आना बताया जा रहा है।
उधर हादसे के बाद बस और बस चालक के रूट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह बस चालक सहारनपुर रूट पर इस बस को चलाता था। लेकिन, रविवार को उसे मसूरी भेज दिया गया। ऐसे में इस हादसे को उसके अनुभव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि, इस मामले में महाप्रबंधक संचालन संजय गुप्ता ने बताया कि यात्रियों की उपलब्धता को देखते हुए बसों का निर्धारण किया जाता है। जिस रूट पर सवारियां अधिक होती हैं, स्टेशन अधीक्षक उस रूट पर बसों की संख्या अधिक कर देते हैं। ऐसे में इस बस को भी मसूरी के लिए भेजा