लालकुआं…अच्छी खबर: नैनीताल दुग्ध संघ ने दूध उत्पादकों को दिया होली का तोहफा, उत्पादकों के लिए बढ़ाए दो रूपये
लालकुआं। पशुपालन करके दूध उत्पादन कर रहे दुग्ध उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने 17 मार्च से दुग्ध उत्पादकों के लिए दूध की कीमत में प्रति लीटर दो रूपये करने का निर्णय लिया है।
प्रबंध कमेटी की समीक्षा बैठक में क्रियाकलापों की समीक्षा करते हुए दुग्ध मूल्य लागत के 17 मार्च 2022 से ग्राम स्तर पर दुग्ध उत्पादकों से क्रय किये जा रहे दूध मूल्य में प्रतिलीटर दो रुपये बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। वही पर्यटन सीजन को देखते हुए लस्सी और आईसक्रीम का विपणन शुरू कर दिया जायेगा। इसके साथ ही सभी दुग्ध उत्पादकों को होली की शुभकामनायें भी दी है।
उत्तराखंड … खाई में गिरी आई—20, चार घायल
इस दौरान नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह बोरा ने कहा कि समीक्षा बैठक में हुए निर्णयों के क्रम में ग्राम स्तर से कम किये जा रहे दूध कम मूल्य प्रतिलीटर 2 रुपये बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा जो वर्तमान में 37 रूपये प्रतिलीटर है, जिसे दिनांक 17 मार्च 2022 से 39 रूपये प्रतिलीटर किये जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है, इससे लगभग 20 हजार दुग्ध उत्पादक सीधे लाभान्वित होगे ।