हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस ने कराया एंटी बॉडी टेस्ट शिविर का आयोजन

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) अध्यक्षा अलकनंदा अशोक डीन टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय पंतनगर, के तत्वाधान में जनपद नैनीताल स्तर पर प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जिला स्तर पर कोरोना महामारी से संक्रमित पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवारों की सुरक्षा/बचाव के दृष्टिगत विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव आए पुलिस अधि. कर्मचारीगणों की एंटी बॉडी टेस्ट कराये जाने हेतु आज हल्द्वानी कोतवाली के मींटिग हॉल में (UPWWA) के अन्तर्गत एंटी बॉडी टेस्ट शिविर आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

जिसमें सुशीला तिवारी अस्पताल के ब्लड बैक से आए डॉ. सोनाली उपाध्याय के नेतृत्व में टीम कविता मनराल, सुषमा नपच्याल, रीता पाठक, अनिल लैब टेक्नीशियन के द्वारा हल्द्वानी कोतवाली, पुलिस बहुउददेशीय भवन हल्द्वानी शाखा, डे. हवालात में नियुक्त कर्मचारियों के द्वारा कुल 114 अधि. कर्मचारीगणों के द्वारा अपने एंटी बॉडी टेस्ट कराया गया जिसमें से कुल 36 अधि./कर्मगणों की एंटी बॉडी टेस्ट रिर्पोट पॉजिटिव पाये गए जिनके द्वारा भविष्य में किसी भी व्यक्ति को प्जाल्मा दान किया जा सकता है।

उक्त आयोजित शिविर में प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, देवेन्द्र सिंह पींचा पुलिस अधीक्षक, अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ. जगदीश चन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, शान्तनु पाराशर क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी, महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, मनोज रतूडी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक एसओजी नैनीताल आदि के द्वारा भी एंटी बॉडी टेस्ट कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *