नालागढ़ ब्रेकिंग : नगर परिषद कार्यालय परिसर के नजदीक रिहायशी कालोनी में पानी के गड्ढे में फैला करंट, तीन बच्चों ने भाग कर बचाई जान, एक बकरी की मौत

नालागढ़। नगर परिषद नालागढ़ के दफ्तर के साथ रिहायशी कॉलोनी में करंट लगने से एक बकरी की मौत हो गई। जबकि पास ही खेल रहे तीन बच्चों ने भाग कर जान बचाई। अगर बच्चों ने समझदारी न दिखाई होती तो नालागढ़ में आ बढ़ा हादसा हो सकता था।

देखें वीडियो

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/491071841967373


कॉलोनीवासियों द्वारा दी जानकारी के मुताबिक बीते दिनों नगर परिषद नालागढ़ की ओर से ठेकेदार के माध्यम से कॉलोनी में जेसीबी लगाकर खुदाई की गई थी। उसे बाद में भर भी दिया लेकिन अब जिस जगह पर खुदाई की गई थी बारिश के बाद उसमें पानी एकत्रित हो गया । इसी वजह से उतनी जगह में करंट आने लगा। कालोनीवासियों ने बताया कि पहले तो वहां से गुजरने वाले बच्चों को करंट लगा और उसके बाद जैसे ही वहां से एक बकरी गुजरने लगी तो कुछ ही सैकंडों में उस बकरी की करंट लगने के कारण मौत हो गई।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : नए सीएम धामी के एक पुराने ट्वीट ने बढ़ाया पार्टी का सिरदर्द
कॉलोनी वासियों का कहना है कि इससे पहले बच्चे वहां पर खेलते रहते हैं और जैसे ही बच्चों को हल्का करंट लगा तो वह उस जगह से भाग गए। कालोनीवासियों का आरोप है कि नगर परिषद नालागढ़ के ठेकेदार द्वारा बिजली की तारों को जेसीबी के साथ काट दिया। जिसके कारण उस जगह पर करंट फैल चुका है। कॉलोनी वासियों ने नगर परिषद के ठेकेदार पर सही ढंग से खुदाई का काम ना करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर बच्चे समझदारी न दिखाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। कालोनी वासियों ने कहा है कि 2 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन यहां न तो मौके पर नगर परिषद के कोई अधिकारी आए हैं और ना ही ठेकेदार उन्होंने कहा कि नगर परिषद का दफ्तर बिल्कुल साथ में है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर के सचिन भारद्वाज ने लिया 11वीं फायर फॉक्स ईटीवी शिमला रेस में भाग
ये हैं वो तीन बच्चे जिनकी जान बच गई


वही इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बकरी के मालिक का कहना है कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखता है और बकरियां पालकर अपना गुजारा करता है पीड़ित द्वारा बकरी की मौत के बाद उचित मुआवजे की मांग उठाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन व अर्की कॉलेजों के बीच साइन हुआ एमओयू


इस बारे में जब हमने नगर परिषद के ईओ संजय तोमर से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह आज कहीं बाहर गए और इस मामले में उन्हें अभी सूचना नहीं है उन्होंने कहा कि आप जेई से बात कर लीजिए।
इस बारे में जब हमने नगर परिषद के जेई ललित कटोच से बात की तो उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है और उन्होंने मौके पर बिजली बोर्ड के अधिकारियों को सूचित कर भेज दिया है और बिजली बोर्ड के अधिकारियों द्वारा बिजली के कनेक्शन काट दिए हैं उन्होंने कहा कि अगर इस पूरे मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्य कर रही है चेतना संस्था : मल्लिका नड्डा

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

sj media house 1

https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa

Sj media himachal

https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb

Sj media house 20

https://chat.whatsapp.com/Ke2mm3zWSij7WUAGGbXCeJ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *