नालागढ़ ब्रेकिंग : पूर्व विधायक के बेटे पर लगे दस लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को हथोड़ों और डंडों से पीटने के आरोप, मुकदमा दर्ज

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की करसोली पंचायत के गुल्लरवाला निवासी कुलदीप सिंह ने पूर्व विधायक के बेटों पर गुंडागर्दी के गंभीर आरोप लगाए हैं। कुलदीप सिंह का कहना है कि वह अपने घर से बाइक ठीक करवाने के लिए आ रहा था तो उसी दौरान पूर्व विधायक के बेटों समेत 10 लोगों ने उसे पहले तो टिप्पर से कुचलने की कोशिश की लेकिन जब वे अपने प्रयास मेंसफल नहीं हुए तो टिप्पर से उतर कर उसके ऊपर हथौड़ों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने कहा कि वह किसी तरह वहां से भागकर जब वह आगे जा रहा था तो अंदरोला पुल के पास एक कार ने उसका रास्ता रोका और उसके बाद पीछे से टिप्पर भी आ गया। इन सभी लोगों ने एकत्रित होकर इसके ऊपर डंडों व हथोड़ों हमला किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : मानसिक विकलांग युवती के सामुहिक दुष्कर्म करने वाले आटो चालक और पिकअप चालक गिरफ्तार


हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है पीड़ित का कहना है कि करीबन शाम के छह बज रहे थे। इसीलिए लोगों की वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई और जाम लग गया। लोगों ने गुंडों से उसकी जान बचाई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

देखें वीडियो

https://fb.watch/6sobP2M-KN/


पीड़ित कुलदीप सिंह का कहना है कि उसका कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अवैध खनन को लेकर मीडिया में खनन करने वालों के खिलाफ खबर दी थी। उसके बाद पूर्व विधायक के बेटे द्वारा उसके भाई को फोन करके जान से मारने की उसे धमकी भी दी थी, लेकिन उसके भाई ने उसे यह बात नहीं बताई। वह बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था, लेकिन जब वह अपने घर से आ रहा था तो पूर्व विधायक के बेटों समेत 10 लोगों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया।


पीड़ित ने जोघों पुलिस व पुलिस के उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  पांवटा न्यूज : स्कूल में चल रही छठी की गेम्स क्लास, बच्चे को आए चक्कर और हो गई मौत

इस बारे में जब हमने डीएसपी नालागढ़ विवेक चाहल से बात की तो उन्होंने कहा कि कुलदीप सिंह की शिकायत उनके पास आई थी और जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आगामी जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा कि कुलदीप सिंह द्वारा उन्हें भी मिलकर एक शिकायत दी गई है उस पर भी पुलिस जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात : देहरादून की 25 साल की टीचर का दिल आया मेरठ के 15 वर्षीय किशोर पर, लेकर हो गई फरार, रचा ली शादी,अब ढूंढ रही पुलिस

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse

sj media house 1

Sj media himachal

Sj media house 20

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *