नालागढ़ ब्रेकिंग : माजरा गांव में बारिश के पानी ने मचाया तांडव, ट्रांसफार्मर, पानी के पाइप, बिजली के पोल और डंगे तोड़े, 20 लाख का नुकसान
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बीती रात से हो रही तेज बारिश और तूफान ने एक बार फिर क्षेत्र में तबाही मचाई है। वरुणा के माजरा गांव में बीती रात से हो रही बारिश के कारण गांव की पुलिया ब्लॉक होने की वजह से पानी ने अपना रास्ता दूसरी तरफ को पलट लिया और जो भी पानी के रास्ते में आता गया उसे तबाह करता गया।
बद्दी ब्रेकिंग : साई पंचायत के पट्टा गांव में घर में घुसा बरसात का पानी और मलबा, सामान बर्बाद, मदद की गुहार
पहले तो बारिश के पानी के रास्ते में एक ट्रांसफार्मर आया और उसने उसे धराशाई कर दिया। पानी बिजली के पोल, उसके बाद पानी की पाइपें और फिर डंगें को भी पानी अपने साथ बहा ले गया। गांव में ट्रांसफार्मर टूटने की वजह से बीती रात से ही बिजली गुल है। लोगों को इस गर्मी के मौसम में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर गांव में 60 से ज्यादा घर हैं और सभी घरों में बिजली गुल है।
ब्रेकिंग यूपी: लखनऊ के काकोरी से दो आतंकी गिरफ्तार, पांच फरार,एटीएस कमांडो तैनात, भारी मात्रा में गोला बारूद, कुकर बम, टाइमर बम आदि बरामद
नुकसान की अगर बात की जाए तो इस बारिश में किसी प्रकार के जानी नुकसान की तो कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन बारिश के तेज पानी के कारण गांव में 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। हालांकि ट्रांसफार्मर और खंबे टूटने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारी ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए जुटे हुए हैंं।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1
Sj media himachal Sj media house 20