हल्लाबोल @ नालागढ़: प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ ग्रामीणों के साथ हिम परिवेश भी संभालेगी मोर्चा

नालागढ़। हिम परिवेश पर्यावरण संरक्षण संस्था द्वारा नालागढ़ के पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हिम परिवेश संस्था के सदस्यों द्वारा भाग लिया गया वहीं बैठक में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में फैक्ट्रियों द्वारा फैलाए जा रहे जल वायु प्रदूषण को लेकर गंभीरता से चर्चा की गई। माजरा व भाटिया पंचायत में स्थित फैक्ट्रियों द्वारा जल प्रदूषण का मुद्दा भी जोरों शोरों पर उठाया गया।

माजरा पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल हिम परिवेश संस्था के सदस्यों से मिला और ठोस कचरा प्लांट के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। हिम परिवेश संस्था के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि अब ठोस कचरा प्लांट माजरा जो कि काफी लंबे समय से क्षेत्र में जल प्रदूषण कर रहा है ग्रामीणों के प्राकृतिक स्रोतों का पानी दूषित हो चुका है को लेकर ग्रामीणों के पक्ष में अब हिम परिवेश भी ग्रामीणों का साथ देगी।

हिम परिवेश संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि अब हिम परिवेश की ओर से माजरा पंचायत का एक दौरा किया जाएगा और दौरे के दौरान जहां जहां पर भी पानी दूषित हुआ है उसको ग्रामीणों के साथ मिलकर संस्था की ओर से एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रदेश सरकार को दिया जाएगा। जो जो भी क्षेत्र में उद्योग प्रदूषण फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग उठाई जाएगी।

संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर फिर भी सरकार व प्रशासन और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बद्दी द्वारा उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह हाई कोर्ट का रास्ता भी अख्तियार करने को मजबूर होंगे। पदाधिकारियों का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना है और जो पर्यावरण को गंदा करेगा उसको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

लो कल्लो बात @ नालागढ़: किसी की इजाजत नहीं और अनाज मंडी में आढ़ती ने खड़ा कर दिया शेड, आड़े आ गया चौकीदार, मामला पहुंचा पुलिस थाने

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : VIDEO/ राजीव बिंदल ने राजगढ़ में पन्ना प्रमुखों को दिये चुनावी टिप्स, बोले-शहरी, ग्रामीण या स्लम किसी भी क्षेत्र में कोई घर अब कच्चा नहीं रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *