नालागढ…रोष:राजस्थान में इंद्र मेघवाल नामक छात्र की हत्या मामले में परिवार को न्याय दिलाने के लिए बसपा द्वारा एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

नालागढ। राजस्थान में एक निजी स्कूल में कार्यरत अध्यापक द्वारा बीते दिनों एक 9 वर्षीय इन्द्र मेघवाल नामक बच्चे की पीट-पीटकर हत्या की गई थी बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अध्यापक की मटकी से पानी पीने की कोशिश की और इसी बात से खफा होकर अध्यापक ने छात्र को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

अब पूरे देश में यह मामला सुर्खियां बना हुआ है इसी के चलते हिमाचल प्रदेश बहुजन समाज पार्टी द्वारा एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजकर परिवार को न्याय दिलाने की मांग उठाई है ।

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुरमीत सिंह द्वारा एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है और ज्ञापन के माध्यम से जहां आरोपी टीचर को फांसी की सजा परिवार को आर्थिक मदद और पीड़ित परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर मांग उठाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुरमीत सिंह ने बताया कि आए दिन एससी एसटी ओबीसी के लोगों पर देश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और बीते दिनों राजस्थान में एक टीचर द्वारा बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी । इसको लेकर समाज के लोगों में खासा रोष देखा जा रहे हैं उन्होंने बताया कि उन्होंने एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है और आरोपी के खिलाफ जहां सख्त से सख्त कार्रवाई फांसी की सजा व परिवार को सुरक्षा व मुआवजा राशि 50 लाख देने की मांग उठाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *