नालागढ़ न्यूज : आईटीआई में लगा रोजगार मेला, 200 से ज्यादा बेरोजगार हुए शामिल, 50 को मिली माइक्रोटेक कंपनी में नौकरी

नालागढ़। राजकीय ओद्योगिक प्रक्षिशण आईटीआई नालागढ़ द्वारा आईटीआई से पास आउट हुए उम्मीदवारों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में आईटीआई से पास आउट हुए 200 से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया। रोजगार मेले में माइक्रोटेक टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा 200 उम्मीदवारों के इंटरव्यू के दौरान 50 उम्मीदवारों का चयन करके उन्हें रोजगार दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

उन्हें प्रतिमाह 10 हजार का वेतन भी दिया जाएगा। इस मौके पर आईटीआई नालागढ़ के प्रिंसिपल जोगिंदर शर्मा ने कहा कि इस रोजगार मेले को सफल बनाने में माइक्रोटेक कंपनी का विशेष योगदान रहा। उनके द्वारा आईटीआई से पास आउट हुए 50 उम्मीदवारों को नौकरी दी गई है। जिसके चलते 10हजार पर प्रतिमाह उन्हें वेतन भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कंपनियों के सहयोग से अब हर माह आईटीआई नालागढ़ में रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसके चलते आईटीआई से पास आउट हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *