नालागढ़ न्यूज : 21 करोड़ की लागत से बिछी सीवर लाइन, कनेक्शन बंटने से पहले ही हो गई लीक, गुस्साए शहरवासी पहुंचे एसडीएम दरबार
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत नालागढ़ शहर में आईपीएच विभाग द्वारा करीबन 21 करोड की लागत से बिछज्ञई गई सीवर लाइन घरों में कनेक्शन होने से पहले ही लीक होने लगी है। इसके चलते शहर वासियों में खासा रोष देखा जा रहा है। शहरवासियों ने एकत्रित होकर एसडीएम नालागढ़ को शिकायत देकर आईपीएच विभाग से सीवरेज लाइन को ठीक करवाने की मांग उठाई है। इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा है कि लोगों की उनके पास शिकायत आई है और उन्होंने एक्सईएन आईपीएच को जल्द सीवरेज लाइन ठीक करने के निर्देश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि करीबन 21 करोड़ रुपये खर्च करके आईपीएच विभाग द्वारा पूरे शहर वासियों को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए सीवरेज लाइन बिछाई गई है। अभी सीवरेज लाइन में करीबन 400 घरों के ही कनेक्शन हुए हैं। बाकी 21 सौ से ज्यादा घरों के कनेक्शन अभी होने बाकी है। पूरे शहर के सीवरेज लाइन के कनेक्शन होने के पहले ही अब सीवरेज लाइन जगह-जगह से लीक होनी शुरू हो चुकी है जिसके चलते शहरवासियों में खासा रोष देखा जा रहा है। शहरवासियों द्वारा कहा जा रहा है कि आईपीएच विभाग द्वारा सीवरेज लाइन को सही ढंग से नहीं बनाया गया है। जिसके चलते सिविल लाइन शुरू होने से पहले ही जगह-जगह से लीक हो रही है। शहर वासियों ने आईपीएच विभाग पर सीवरेज लाइन में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों ने एसडीएम नालागढ़ को शिकायत देकर सीवरेज लाइन को जल्द दुरुस्त करवाने की मांग उठाई है।
आपको बता दें कि शहर वासियों का आरोप है कि करीबन 21 करोड़ सीवरेज लाइन पर खर्च किए गए बर्बाद होते नजर आ रहे हैं क्योंकि कुछ घरों के कनैक्शन लगाने के बावजूद ही सीवरेज लाइन जगह-जगह से लीक हो रही है और अभी तो पूरे शहर के घरों के कनेक्शन भी सीवरेज लाइन से नहीं जुड़े हैं करीब 400 घरों के ही कनेक्शन सीवरेज लाइन से जुड़े हैं और सीवरेज लाइन शुरू होने से पहले ही जगह-जगह से लीक होने शुरू हो चुकी है। जो भी आईपीएच विभाग द्वारा शहर में चेंबर रखे हुए हैं वह हर जगह से लीक हो रहे हैं शहर वासियों ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों एवं एसडीएम को शिकायत देकर जल्द दुरुस्त करवाने की मांग उठाई है।