नालागढ़ न्यूज : खेड़ा में तंग पुल पर पलटा ट्रक, चालक व परिचालक की बाल बाल बची जान, ट्रक को लाखों का नुकसान
नालागढ़। प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ तो बन गया लेकिन जिस हिसाब से इस औद्योगिक क्षेत्र में सहूलियतें होनी चाहिए थी उस हिसाब से ना तो यहां पर सड़कें हैं और ना ही दूसरा इन्फ्रास्टेक्चर। यहां के वर्षो पुराने तंग पुलोें पर पुल भी बरसो पुराने लगे हुए हैं और इन तंग पुलों की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, अब तक दर्जनों की तादाद में लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं।
ताजा मामला नेशनल हाईवे नालागढ़ -बद्दी 105 के तहत खेड़ा गांव का है जहां पर खेड़ा के तंग पुल की वजह से एक बार फिर सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक ट्रक पलट गया, गनीमत यह रही कि ट्रक में सवार चालक और परिचालक की जान बाल-बाल जान बच गई।
स्थानीय लोगों द्वारा भी सरकार व प्रशासन से कई बार शिकायतों के माध्यम से अपील की गई इस पुल की जगह एक नया पुल बनाया जाए लेकिन ना तो आज तक पुल बनाया गया और ना ही इसे चौड़ा किया गया। जिसके कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं।