नालागढ़ न्यूज : बारिश की आढ़ में फैक्ट्रियों ने नालों में छोड़ा कैमिकल युक्त पानी

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बारिश की आड़ में खूरुनी में स्थित फैक्ट्रियों द्वारा सरेआम नालों से होकर नदियों में केमिकल युक्त जहरीला पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन इस पर ना तो प्रदूषण विभाग की नजर है और ना ही प्रशासन के अधिकारी गंभीरता से कोई ठोस कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि अगर जब जब कोई व्यक्ति इसकी शिकायत करता है तो लीपापोती के नाम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी छोटी मोटी कार्रवाई तो दिखाते हैं लेकिन सही ढंग से इन पर नकेल कसी नहीं गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्टरी मालिकों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह नियमों को सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। सरेआम केमिकल युक्त जहरीला पानी नदियों में छोड़कर क्षेत्र वासियों को जहर पीने पर मजबूर कर रहे हैं। हालांकि सरकार एवं प्रशासन के दावे तो बहुत है लेकिन इन दावों की पोल खरुनी का नाला खोल रहे हैं।

जहां पर बीती रात से लगातार कई फैक्ट्रियों द्वारा नाले में केमिकल युक्त जहरीला पानी छोड़ा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने सीएम जयराम ठाकुर व शिमला में बैठे उच्च अधिकारियों से इन फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है। साथ ही चेतावनी देकर क्षेत्र वासियों ने कहा है कि अगर जल्द ही जो फैक्ट्री में प्रदूषण फैला रही है। उन पर नकेल नहीं कसी गई तो वह एकत्रित होकर सीएम ऑफिस के बाद धरना प्रदर्शन करने को भी मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।


अब देखना यही होगा कि कब सरकार इन प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई करते हैं और कब लोगों को आ रही इस प्रदूषण की गंभीर समस्याओं से निजात मिलती है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस केमिकल युक्त जहरीले पानी की वजह से लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं और यहां पर बीपी, शुगर,हार्ट, किडनी रोग,और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग कुमाऊं : डोली में अस्पताल पहुंचाई जा रही महिला ने रास्ते में ही दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, एक मरा जन्मा

लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार पुलिस नियंत्रण बोर्ड एसडीम नालागढ़ डीसी सोलन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन उस पर भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके कारण यह फैक्ट्री मालिक सरेआम नियमों को ठेंगा दिखाकर नदियों में जहरीला पानी छोड़ रहे हैं। लोगों ने इन फैक्ट्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: दलाई लामा से मिलने धर्मशाला पहुंचे मनिंदरजीत सिंह बिट्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *