नालागढ़ न्यूज : वैक्सीनेशन अभियान की सफलता पर ही निर्भर है कोरोना की अगली लहर को रोकना
नालागढ़। भविष्य में कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने व क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत हिमाचल के औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन सहित समूचे नालागढ़ उपमंडल में विशेष कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 11 से 14 अगस्त तक चलाए जा रहे इस विशेष टीकाकरण अभियान में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 47 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें बद्दी यूनिवर्सिटी, वूमेन हॉस्टल (नजदीक उप स्वास्थ्य केंद्र कुंझाल), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-1 तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़-2 विशेष रुप से औद्योगिक कामगारों के लिए स्थापित किए गए टीकाकरण केंद्र भी शामिल हैं। यह जानकारी एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ 3 (नजदीक राधा स्वामी सत्संग भवन), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ 4 (नजदीक नवकार), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामशहर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिगल, उप स्वास्थ्य केंद्र भटोली कलां, नागरिक चिकित्सालय बद्दी 1, नागरिक चिकित्सालय बद्दी 2(नजदीक ट्रक यूनियन बद्दी) नागरिक चिकित्सालय बद्दी 3 (मस्जिद के सामने), नागरिक चिकित्सालय 4 (सिटी सिकयोर के नजदीक) नागरिक चिकित्सालय बद्दी 5 (नजदीक पुरानी सब्जी मंडी बद्दी), बद्दी यूनिवर्सिटी, वूमेन हॉस्टल (नजदीक उप स्वास्थ्य केंद्र कुंझाल) ग्राम पंचायत भोगपुर, दभोटा, मझोली, राजपुरा, रडयाली, कृपालपुर, खेड़ा, बवासनी, मितियां, रतवाड़ी, छिआशी, धर्माना, डोली, मलौन, सौर, कयार कनेतां, मनलोग कलां, दिगल, बेरछा, मस्तानपुरा, घोलोवाल, जगतपुर, वरुणा, बगलेड़, पंजेहरा, जुखाड़ी, कुंडलू, मानपुरा, लोधी माजरा, थाना, हरीपुर सैंडोली, लेही तथा साईं में भी टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
एसडीएम नालागढ़ ने बताया कि इस विशेष टीकाकरण मुहिम का उद्देश्य क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण दर को बढ़ाकर लोगों को कोरोना महामारी के खतरे से बचाना है। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे 11 से 14 अगस्त तक के इस विशेष टीकाकरण अभियान में परिवार सहित अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में महामारी की संभावित चुनौती से निपटा जा सके।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक नालागढ़ विवेक चहल, खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक, खंड विकास अधिकारी नालागढ़ विश्व मोहन देव चौहान, उद्योग विभाग के सदस्य सचिव विनीत कुमार, बीबीएनआइए के महासचिव वाई एस गुलेरिया, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।