नालागढ़…अनदेखी:रड़ियाली पंचायत के प्रीत नगर में गहराया पेयजल संकट, पानी के लिए हाहाकार
प्रदेश सरकार के घर घर नल घर-घर जल के दावे हुए फेल !
नालागढ़ । नालागढ़ की रड़ियाली पंचायत के प्रीत नगर में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है पानी के लिए पूरी प्रीत नगर कॉलोनी के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल की किल्लत को लेकर 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने एक जगह एकत्रित होकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रदर्शन किया गया, रोज प्रदर्शन के माध्यम से प्रीत नगर के निवासियों द्वारा सरकार व आईपीएच विभाग के घर घर नल घर घर जल के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 40 वर्षों से उन्हें मात्र वोट बैंक के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है और वोट लेने के बाद नेता उनकी किसी भी प्रकार की समस्या का हल करने में नाकाम रहे हैं उन्होंने कहा कि वह पिछले 40 वर्षों से अपनी कॉलोनी में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन किसी ने भी उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि 4- 4 किलोमीटर दूर जाकर चिकनी नदी से वह पानी भरकर लाते हैं और इसकी वजह से उनके 6 दर्जन से ज्यादा बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं और उनकी महिलाओं को भी पानी लाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 6 माह पहले आईपीएच विभाग द्वारा उनके गांव में करीब 90 से ज्यादा पानी के कनेक्शन तो कर दिए लेकिन उन सभी नलों में पानी नहीं आ रहा जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है ।
ग्रामीणों ने सरकार व आईपीएच विभाग और स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उनकी पानी की गम्भीर समस्या का हल नहीं किया गया तो वह एसडीएम कार्यालय व आईपीएच विभाग के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व सरकार की होगी अब देखना यही होगा कि कब सरकार और प्रशासन जागते हैं और कब लोगों को पेयजल की किल्लत से निजात मिलती है।