नालागढ़ पुलिस व स्थानीय निवासियों ने पकड़ा मंदिरों का चोर
नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश)
नालागढ़ क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरियों से सकते में आई पुलिस ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू किए। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाई और इसका परिणाम यह निकला कि एक रात पहले रखराम सिंह कालोनी के शिव मंदिर में चोरी करने वाला युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोप है कि इस युवक ने अलग अलग मंदिरों में चोरी की थी।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने चोर का हुलिया मिलाया तो बात साफ हो गई। इस काम में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की। आरोपी युवक की पहचान सीरदुल सिकंदर उर्फ़ नीन्दी पुत्र बलदेव सिंह गाँव गोल जमाला नालागढ़ के रूप में हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक को नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा और उन्हें रिमांड के दौरान पूछताछ में और कई अन्य बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
स्थानीय निवासी ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर आये तो देखा कि मंदिर के दानपात्र का ताला टूटा पड़ा है। उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस को दी,पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पता चला है कि नींदी ने ही बर्फ़ानी चौक के मंदिर व चौकीवाला काली माता मंदिर के अलावा कई अन्य मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।