नालागढ़… राजनीति:कांग्रेस के प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान हुए आप में शामिल ,दून कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
नालागढ़ (मो.रफी)। जैसे ही पंजाब के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया और 90 से ज्यादा सीटे लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव इसी साल अंत में होने वाले हैं उसी के चलते अब भाजपा व कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं और यह सिलसिला लगातार जारी है।
इसी के चलते दून विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मपाल चौहान ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं इसी के चलते पार्टी में शामिल होने के बाद वह नालागढ़ पहुंचे और नालागढ़ पहुंचने पर धर्मपाल चौहान का उनके कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर धर्मपाल चौहान मीडिया से भी रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करने का उनका मुख्य मकसद यही है कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सड़क शिक्षा और आम आदमी पार्टी की जरूरतों के हिसाब से काम कर रही है उन्होंने कहा कि बाकी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वह आम आदमी पार्टी को नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी आगे बढ़ाएंगे और यहां से आम आदमी पार्टी का विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेंगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा जिस तरह दिल्ली और पंजाब में प्रदर्शन किया है उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत से प्रदेश में भी अपनी सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में भी आप का झाड़ू सब का सफाया करेगा।