नालागढ़…राजनीति:सीएम दौरे के दौरान देकर गए नालागढ़ वासियों को लॉलीपॉप, एक भी योजना को कैबिनेट में नहीं मिली मंजूरी : बावा हरदीप सिंह

नालागढ़ (गुरदयाल दयाली)।कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष व इंटक के प्रदेशाध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने नालागढ़ का एक दिवसीय दौरा किया। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान नालागढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वह जनरल सेक्टरी बनाए गए हैं जिसको लेकर वह पहली बार नालागढ़ पहुंचे और मीडिया से भी बातचीत की.

बाबा हरदीप सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और सीएम को घेरते हुए बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ क्षेत्र के साथ अनदेखी की है और पूरे साडे 4 साल के कार्यकाल के दौरान मात्र एक ही दौरा किया है और इस एकदिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने 80 से ज्यादा परियोजनाओं की घोषणा की है जो कि अपने आप में नालागढ़ की जनता को लॉलीपॉप देकर गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

उन्होंने कहा कि जितनी भी योजना या परियोजनाओं का उन्होंने घोषणा की है उनमें से एक भी परियोजना को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी नहीं मिली है

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास करवाया गया था और जिन परियोजनाओं का काम चलाया जा रहा था उनको भी पूरा करने में प्रदेश सरकार नाकाम रही है जाते जाते ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हैं लेकिन जमीनी तौर पर किसी का भी कोई काम नहीं हो रहा है

उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र की इस कदर अनदेखी है कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं है स्कूलों में टीचर नहीं है क्षेत्र के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं आए दिन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार द्वारा महंगाई बढ़ाई जा रही है जिसको लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

उन्होंने कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों के बीच जा रहे हैं और एक बार फिर कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद सत्ता में आएगी और लोगों के रुके हुए विकास कार्य करवाने में अपना अहम योगदान अदा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *