नालागढ़…राजनीति:विधायक लखविंदर सिंह राणा ने किया क्योडी पंचायत का दौरा, ग्रामीणों को दी लाखों की सौगात,

नालागढ़ (जेबी सिंह)। नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा द्वारा क्योडी पंचायत का एक दिवसीय दौरा किया गया।  इस एकदिवसीय दौरे के दौरान विधायक लखविंदर सिंह राणा ने क्योडी पंचायत के तहत बोटा गांव में स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर तक सडक का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित कर दिया गया है।  
आपको बता दें कि लखविंदर सिंह राणा ने इस मौके पर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और ज्यादातर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया और विधायक लखविंदर सिंह राणा ने गांव डोरा से लेकर शपडु गांव तक सड़क बनाने के लिए एक लाख रुपये भी दिए है और जल्द ही इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। 

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

विधायक लखविंदर सिंह राणा ने सिलणु पुर से लेकर कोसरी गांव तक लिंक मार्ग के लिए 1 लाख देने की घोषणा, पंचायत क्योडी लोक मित्र केंद्र के लिए 5 लाख,पंचायत सरोर लोक मित्र केंद्र के लिए 5 लाख पंचायत ढांग निचली लोकमित्र के लिए 5 लाख, पंचायत रामशहर लोक मित्र केंद्र के लिए 5 लाख स्वीकृत करवाने की बात कही है। 


इस मौके पर पंचायत प्रधान गंगो देवी, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार, हेमराज, संजीव कुमार ,नरेश ठाकुर,पंचायत वार्ड पंच कर्म चं, रामप्रताप तथा सुरमुख सिंह पंच प्यारा लाल,सुरमुख सिंह,हंसराज शर्मा,कर्म चंद,आदि व्यक्ति उपडथित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *