नालागढ़…राजनीति:विधायक लखविंदर सिंह राणा के बेटे धज भवर सिंह राणा ने किया एससी बस्ती स्नेढ का दौरा, दी जिम की सौगात
धज राणा ने कहा जल्द विधायक लखविंदर सिंह राणा द्वारा किया जाएगा जिम का उद्घाटन
सीएम पर साधा निशाना कहा : 4 साल के कार्यकाल में सीएम जयराम ठाकुर ने नहीं किया नालागढ़ का कोई भी सरकारी दौराकई परियोजनाएं बनकर तैयार,उद्घाटन का कर रही इंतजार,सीएम के पास नहीं है उद्घाटन तक का समयसीएम पर लगाया क्षेत्र की अनदेखी का आरोप
नालागढ़ (मो.रफी)। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक लखविंदर सिंह राणा के बेटे कांग्रेस पार्टी के युवा नेता धज भवर सिंह राणा द्वारा भाटिया पंचायत की एससी बस्ती का एक दिवसीय दौरा किया गया। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा विधायक लखविंदर सिंह राणा के बेटे धज भवर सिंह राणा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसी युवा नेता एवं विधायक लखविंदर सिंह राणा के बेटे ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि बीते 2 साल पहले उनहें खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला था और उस दौरान ग्रामीणों द्वारा उनसे युवाओं व बच्चों के लिए जिम खोलने की मांग की थी उन्होंने कहा कि अब एससी बस्ती के लिए जिम स्वीकृत करवा दी गई है और जल्द ही नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा द्वारा जिम का उद्घाटन करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा कई प्रकार की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया गया है जिन्हें वह विधायक लखविंदर सिंह राणा से बातचीत करके समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा इस मौके पर कांग्रेसी युवा नेता धज भवर सिंह राणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को बने हुए 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अब तक सीएम ने नालागढ़ में कोई भी सरकारी दौरा नहीं किया है और नालागढ़ के बस स्टैंड को बने हुए छह माह से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन सीएम जयराम ठाकुर के पास बस स्टैंड का उद्घाटन करने के लिए भी समय नहीं है उन्होंने कहा कि बीते दिनों आईपीएच विभाग द्वारा काफी पोस्टें निकाली गई थी लेकिन उनमें भी गड़बड़ी की गई है और ज्यादातर पोस्टों पर सीएम जयराम ठाकुर व आईपीएच मंत्री के जिले मंडी के ही लोगों को रखा गया है।
उन्होंने कहा की क्षेत्र की फैक्ट्रियों में नालागढ़ बद्दी बरोटीवाला के स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता है और जब कोई नौकरी मांगने के लिए फैक्ट्री के गेट पर चला जाता है तो जब उसका पता देखते ही उसे गेट से ही वापस कर दिया जाता है कि लोकल लोगों को यहां पर नहीं रखा जाएगा।
उन्होंनें केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव थे तो देश की जनता के साथ बीजेपी ने 15,15 लाख रुपए देने व महंगाई को कम करने के बड़े-बड़े दावे किए गए लेकिन जब सरकार मोदी की बनकर सामने आई तो पहले देश में महंगाई पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर और आम जीवन में बर्तने वाली चीजें के दामों को आसमान तक पहुंचा दिया गया उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी अब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और अगर यहां से विधायक लखविंदर सिंह राणा को द्वारा चुनकर भेजा जाएगा तो वह प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो उनका मंत्री बनना तय है और क्षेत्र के रुके हुए विकास कार्यों को मंत्री बनने के बाद लखविंदर सिंह राणा बड़ी तेजी से विकास करवाने में अहम भूमिका अदा करेंगे । ने कहा कि विधायक लखविंदर सिंह राणा नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
इस मौके पर रामपाल बैंस,ईश्वर,सतनाम,अवतार,यशविन्दर,अमरो देवी,ममता,प्यारो, पालो,गुरपाल,जश्न,लाड़ी, प्रिंस,चप्पू,सुख देई, दर्शन,कुलदीप कौर,राकेश,मुनीश,मुनीश सैनी,तरलोक सिंह,सुखी सैनी, सुरजीत सिंह,रामु,शिव कुमार,इंद्रजीत सिंह,रीना,पम्मी,व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।