लखविंद्र के तीर…नालागढ़: सनेढ़ गांव की सभा में बोले विधायक- भाजपा के पूर्व विधायक की चल रही ठेकेदारी, बस नारियल लेकर घूमते हैं- कहीं भी फोड़ देते हैं

नालागढ़। भाटियां पंचायत के सनेढ़ गांव में विधायक लखविंदर सिंह राणा द्वारा एक दिवसीय दौरा किया गया। इस एक दिवसीय दौरे के दौरान विधायक लखविंदर सिंह राणा का सनेढ़ पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। दौरे के दौरान विधायक ने सनेढ़ गांव में काफी लंबे समय से आ रही ग्रामीणों को बिजली की परेशानी को दूर करते हुए एक ट्रांसफार्मर का भी शुभारंभ किया।इस मौके पर विधायक लखविंदर सिंह राणा ने ग्रामीणों को लाखों की सौगात दी है।


साथ ही विधायक लखविंदर सिंह राणा ने ग्रामीणों के साथ गुगा माड़ी में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए ग्रामीणों को संबोधित भी किया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक लखविंदर सिंह राणा ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों को लेकर भी लोगों को अवगत करवाया, साथ ही नेशनल हाईवे नालागढ़ -स्वारघाट का निर्माण करवाने ,नालागढ़ -रोपड़ मार्ग, नालागढ़ -दभोटा मार्ग एवं ट्रक ऑपरेटर यूनियन को विधानसभा में उठाने एवं क्षेत्र के अन्य मुद्दों को हल करवाने व विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाने को लेकर भी लोगों बताया।

आंदोलन…#नालागढ़:हड़ताल पंजाब में सजा भुगत रही हिमाचल की सवारियां, एचआरटीसी नालागढ़ ने कहा— प्रभावित रूटों पर एक्स्ट्रा बसें चलाएंगे


विधायक लखविंदर सिंह राणा ने पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर पर भी जमकर निशाना साधा गया और कहा गया कि क्षेत्र में अगर इस वक्त खनन चल रहा है तो पूर्व विधायक का। उन्होंने कहा कि जितने भी विभाग हैं उनमें विधायक के ही अपने ठेके हैं और खुद ही वह टाइलें बनाते हैं, खुद ही उसका टेंडर लेते हैं और खुद ही उसे लगाने का काम ले लेते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अगर करप्शन हो रही है तो पूर्व विधायक का उसमें अहम रोल है। चाहे नदियों में डंगे लगाने का काम हो या किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य की बात हो।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें 👉  15 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/234886101911506/


विधायक लखविंदर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तो वह मानसिक तौर पर भी परेशान हो चुके हैं और जब चाहे और जहां चाहे नारियल फोड़ने चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार देश व प्रदेश की जनता भाजपा की सरकारों से तंग आ चुकी है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ तो पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार भी प्रदेश में विकास करवाने में विफल साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मोदी का नाम और काम लोगों के दिल और दिमाग पर दौड़ रहा : अनुराग ठाकुर


उपलब्धि…देहरादून : नेपाल सरकार ने एसजेवीएन के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा को किया सम्‍मानित

प्रदेश की जनता अब भाजपा की सरकार से दुखी हो चुकी है और वह 2022 के चुनावों में कांग्रेस को वोट देने का मन बना चुकी है। उसके बाद जनता के रुके हुए विकास कार्यों को तीव्र गति से करवाया जाएगा। साथ ही विधायक लखविंदर सिंह राणा ने कहा कि वह तीसरी बार विधानसभा क्षेत्र से चुनकर विधानसभा में जाएंगे और उनका मंत्री पद लगभग पक्का है और वह मंत्री बनकर अपने क्षेत्र के विकास में दिन रात एक कर देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : जलजीवन मिशन के तहत हिमाचल में आठ लाख परिवार लाभान्वित — रणधीर शर्मा

खबरदार…#बागेश्वर : सुधर जाएं जींस व टीशर्ट पहन कर कार्यालय आने वाले अधिकारी, डीएम ने फार्मल ड्रेस में आफिस आने का जारी किया फरमान


विधायक राणा ने पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लोगों के विकास करवाने के लिए चुनाव नहीं लड़ते हैं और वह अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ही चुनाव लड़ते हैं। लोगों ने पिछली बार गलती से उन्हें विधायक चुन लिया था लेकिन लोगों के बीच उन्होंने जाकर शक्ल तक नहीं दिखाई। अब पूर्व विधायक के पास ना तो कोई पद है और ना ही वह विधायक हैं और अब झूठा श्रेय लेने के लिए लोगों के बीच नारियल फोड़ते हुए नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *