नालागढ़… सीएम जयराम ठाकुर का नालागढ़ दौरा,10 करोड़ की लागत से बने हेरिटेज पार्क का उद्घाटन,बोले— पंजाब के चुनावों का हिमाचल पर नहीं पड़ेगा असर

नालागढ़ । प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज नालागढ़ का दौरा किया। उन्होंने देश की आजादी के लड़ाई में अपनी जान कुर्बान करने वाले महान शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर नालागढ़ के ओल्ड बॉय स्कूल में 10 करोड़ की लागत से बनाए गए नालागढ़ हेरिटेज पार्क का उद्घाटन तो किया ही पार्क में ही शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के स्मारकों का भी उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

सीएम ने उनकी शहादत को याद करते हुए शहीदों को पुष्पांजली भी अर्पित की।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने नालागढ़ —बद्दी व बरोटीवाला के शहीद परिवारों को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उन्हें शहीदी दिवस पर शपथ भी दिलाई गई, इस मौके पर जयराम ठाकुर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का आज शहीदी दिवस है और इस उपलक्ष्य में आज नालागढ़ हेरिटेज पार्क में शहीद स्मारकों का उद्घाटन किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों को शहीदों की शहादत को याद रखना चाहिए। जिन्होंने भारत देश को आजाद कराने में अपनी जान तक क़ुर्बान की थी।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

सीएम जयराम ठाकुर से जब सवाल पूछा गया कि पड़ोसी राज्य पंजाब के विधानसभा चुनावों का क्या हिमाचल के आगामी विधानसभा चुनावों में कोई असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा कि पंजाब के चुनावों का हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा और उन्होनें कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार रिपीट होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *