हल्द्वानी/किच्छा… हे शंभो : रात के समय सड़क पर टहल रहे थे नंदी, बारात से लौट रही कार ने मारी टक्कर, नंदी की मौत, हल्द्वानी के सात कार सवार घायल

हल्द्वानी। बीते शुक्रवार की रात को बरेली शादी समारोह से हल्द्वानी लौट रही एक कार के किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर आनंदपुर मोड़ के पास सडक पर घूम रहे सांड से टकराने से कार सवार सभी सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उनके पीछे आ रहे साथियों के द्वारा हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।


घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। शुक्रवार की रात करीब 11:00 बजे बरेली में एक शादी समारोह से हल्द्वानी लौट रहे कार संख्या यूके 04एए 7560 किच्छा आनंदपुर मोड़ के समीप एक आवारा सांड से टकरा गई।

ब्रेकिंग न्यूज…मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


कार की स्पीड इतनी अधिक थी कि वह सांड से टकराने के बाद बिजली के एक पोल से टकरा गई। जिससे बिजली का पोल टूट गया और उसके बाद पलटियां खाते हुए कार विपरीत दिशा में सड़क किनारे स्थित ईंट के चट्टे पर जाकर रुक गई। घटना के वक्त कार में दो बच्चे वह पांच बड़े समेत कुल 7 लोग सवार थे। जिसमें सभी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

हल्द्वानी… पांच घंटे की बारिश ने धोया साल भर का विकास, सड़कों में भरा पानी, घरों—दुकानों में भरा पानी, जल निकासी व्यवस्था फेल


घायलों को स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह कार से बाहर निकाला तब तक पीछे से आ रही उनकी साथी कार चालकों ने अपने वाहन से सभी घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल मैं भर्ती कर दिया है। जबकि घायलों में दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

बड़ी खबर… राजधानी-शताब्दी ट्रेनों में सस्ती होगी चाय-कॉफी, 50 रुपये सर्विस चार्ज घटाने की तैयारी में रेलवे


गनीमत यह रही कि घटना के वक्त अत्यधिक गर्मी होने के कारण स्थानीय निवासी सड़क किनारे बैठे हुए थे जो दुर्घटनाग्रस्त कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए अन्यथा हादसा और भी भयावह हो सकता था। जबकि इस हादसे में गाड़ी से टकराए आवारा सांड की मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *