मोटाहल्दू : वैक्सीनेशन सेंटर पर “मे आई हेल्प यू” डेस्क लगाकर नेहा रोटी बैंक की टीम कर रही लोगों की सेवा, जमकर हो रही तारीफ!
विक्की पाठक
मोटाहल्दू/लालकुआं। एक ओर जहां लोग कोरोना महामारी से डरे हुए है, हर कोई अपने अपने घरों में दुबका हुआ है ऐसे में लालकुआं की सामाजिक संस्था ने नर सेवा नारायण सेवा का जिम्मा उठाया हुआ है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं में बने कोविड-19 वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन लगवाने के लिए आए हुए लोगों को मानव सेवा समिति एवं नेहा रोटी बैंक के वॉलिंटियर्स ने दूसरे दिन भी लगातार सैनिटाइजर कर मास्क एवं पीने की पानी की बोतल निशुल्क वितरण की।
यहां मानव सेवा समिति ने इंटर कॉलेज में “मे आई हेल्प यू” डेस्क लगाकर कोविड-19 वैक्सीन एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में लोगों को जानकारी दी।
इस मौके पर कोविड-19 वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंची उप जिलाधिकारी रिचा सिंह ने मानव सेवा समिति एवं नेहा रोटी बैंक द्वारा लगाए गए “मे आई हेल्प यू” डेक्स द्वारा दी जा रही निशुल्क सैनिटाइजर, मास्क एवं पानी वितरण की सेवाओं की सराहना की। साथ ही वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने भी मानव सेवा समिति की सेवाओं की तारीफ की ओर कहा की यह सेंटर पर बहुत अच्छे इंतजाम हुए है। सेवा देने वालों में मानव सेवा समिति व नेहा रोटी बैंक के अध्यक्ष फिरोज़ खान, बॉबी संबल, सोयब खान, फैज खान, विकेश, समीर खान, सुभाष, शादाब खान, बबलू, रितिक, परमंशु, राहुल, अज़ीम, रोहित पांडे, सुंदर बिष्ट सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।