हल्द्वानी…इंपैक्ट फीचर: चौथी रैंक हासिल करके भी पंतनगर यूनिवर्सिटी ज्वाइन नहीं करेंगी नेहा शास्त्री, यह है वजह

हल्द्वानी। पंतनगर यूजी में चौथी रैंक हासिल करने वाले नेहा शास्त्री ने साफ कर दिया है कि वे पढ़ाई के लिए पंतनगर यूनिवर्सिटी ज्वाइन नहीं करेंगी। दरअसल उनका सपना तो डाक्टर बनने का है और इसके लिए वह एनईईटी के एक्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रही है।


सत्यमेव जयते . काॅम को दिए गए एक साक्षात्कार में नेहा ने बताया कि पंतनगर यूजी उत्तराखंड का प्रतिष्ठित इंट्र्रेस एग्जाम है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्होंने एक परीक्षा अनुभव हासिल करने के लिए दी थी। हल्द्वानी के लालडांठ स्थित फ्यूचर फोरम संस्थान में कोचिंग ले रही नेहा की तमन्ना है कि वह एक डाक्टर बने और इसके लिए उन्होंने तैयारी भी की है। उन्हें उम्मीद है कि लगभग एक माह बाद आने वाले नीट के रिजल्ट में उन्हें अच्छी रैंक मिलेगी।

नेहा ने इससे पहले जेईई मेन्स की परीक्षा भी 97 पर्सेंटाइल के साथ पास की है। नेहा बताती है कि पढाई के लिए हर रेज वे लगभग 14 घंटे का समय देती है। बीच बीच में कुछ ब्रेक लेती रहती है। नेहा को रात में पढाई करना पसंद है वे रात लगभग तीन बजे सोने जाती है और सुबह आठ बजे सोकर उठती है।
नेहा इसे अपना सौभाग्य मानती है कि उन्हें घर में पढज्ञई का माहौल मिला। उनके पापा अल्मोड़ा पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

मां-पिता अल्मोड़ा में रहते हैं इसलिए और उन्हें हल्द्वानी में पढाई के लिए मौसा -मौसी के पास भेजा गया। उनके मौसा भी लेक्चरर है और मौसी भी अध्यापिका है। इस तरह उन्हें घर में पढाई के लिए अच्छा माहौल तो मिला ही फ्यूचर फोरम की बेहतरीन फैकल्टी ने भी उन्हें अच्छा मार्गदर्शन दिया।
वह कहती है कि वह उन्हें विश्वास है कि वह नीट की परीक्षा पास करके चिकित्सा जगत में प्रवेश हासिल कर लेंगी।

देखिये नेहा का पूरा साक्षात्कार

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *