नई दिल्ली : लखीमपुर हिंसा…12 घंटे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच मंत्री पुत्र आशीष मिश्र गिरफ्तार

नई दिल्ली। लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आशीष मिश्र के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। गिरफ्तारी से पहले उससे करीब 12 घंटे पूछताछ की गई। मर्डर, एक्सीडेंट में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में उसे अरेस्ट किया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज किए गए।


आशीष घटना के सातवें दिन शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था। उसे क्राइम ब्रांच की ऑफिस में 11 बजे बुलाया गया था, लेकिन वह 10:36 पर 24 मिनट पहले ही पहुंच गया। रुमाल से उसने अपना मुंह छिपा रखा था। पुलिस उसे क्राइम ब्रांच के पिछले दरवाजे से भीतर ले गई।
पूछताछ के दौरान 14 बार चाय और नाश्ता अंदर गया है।

देहरादून…#बधाई हो : दून में भी पेट्रोल ने जड़ा सैकड़ा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

आशीष मिश्रा के साथ उनके वकील अवधेश सिंह और मंत्री अजय मिश्र टेनी के प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा भी अंदर मौजूद रहे। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में SDM सदर भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

हल्द्वानी…#घोषणा : निमंत्रण पत्रों पर ‘डिजिटल मीडिया’ नहीं लिखा होगा तो कार्यक्रमों की कवरेज नहीं होगी—हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन


पूछताछ में 10 एफिडेविट और एक पेन ड्राइव के साथ दो मोबाइल पेश किए गए है। जिनसे SIT संतुष्ट नहीं दिख रही है। बताया जा रहा है कि 13 वीडियो SIT को दिए गए हैं। जिसकी जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे। आशीष मिश्रा को थोड़ी देर में मेडिकल जांच और कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा सकता है, मीडिया को रोकने के लिए सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *