कोरोना का घेराव : अब सरकारी कार्यालयों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन
देहरादून। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों के लिए नई गाइड लाइन तैयार की है। इसके अनुसार एसओपी के अनुसार कार्यालयों में कीटाणुनाशक रसायन का प्रयोग कार्यालय परिसर में करना होगा। यह सैनेटाइजेशन हफ्ते में दो बार किया जाना चाहिए। हर दिन कम से कम दो बार कार्यालय परिसर की हर जगह को फिनायल से साफ किया जाए। पानी के टैंकों को पूर्ण रूप से साफ व कीटाणु रहित रखा जाए। कार्यालयों के सभी वाटर फिल्टरों की सर्विस कराई जाए। पीने के पानी की शुद्धता की भी जांच कराइ्र जानी चाहिए। सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर हैंड सैनेटाइजर व हैंड वाश की व्यवस्था करनी होगी। प्रत्येक व्यक्ति कार्यालय में आने से पूर्व सैनेटाइजर करेगा। शौचालयों में हैंड सोप, टिशू पेपर आदि की व्यवस्था अनिवार्य होगी। इसके अलावा कार्यालयों में ताजी हवा व खुला वातावरण रखा जाए। एसी व कूलर आदि की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाए।
और देखें क्या हैं गाइड लाइन…