अल्मोड़ा… #ब्रेकिंग : जेल में नशे के कारोबार पकड़े जाने के मामले में नया मोड़, पिछले छापे में पकड़े गए युवक ने दर्ज कराया कैदी महिपाल पर एक्स्टार्शन का मुकदमा

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जेल में नशे के कारोबार पकड़े जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। 23 नवंबर 2021 को मोबाइल और नकदी के साथ पकड़े गए कोटद्वार निवासी अंकित बिष्ट ने इस प्रकरण के दूसरे आरोपी महिपाल पर उससे ही वसूली करने का आरोप लगाया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत वर्ष 2020 में अल्मोड़ा जेल में गए अंकित बिष्ट ने उस वक्त जेल में बंद सजायाफ्ता दो कैदियों पर उसे जेल में सुरक्षा देने के नाम पर उसके परिजनों व दोस्तों से दो लाख रूपये वसूलने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

देहरादून… #मुकदमा : मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज


मिली जानकारी के अनुसार कोटद्वार के निंबूचौड़ निवासी अंकित बिष्ट ने अल्मोड़ा कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि वह 21 नवंबर 2020 में एनपीएस के एक मामले में अल्मोड़ा जेल भेजा गया था। जहां महिपाल नामक एक सजायाफ्ता कैदी ने उसे डरा धमका कर उससे रूपयों की मांग की। महिपाल उसे हर रोज दो नंबर बैरक से 7 नंबर बैरक में बुलाया जाता।

ऋषिकेश… #दुखद : जंगल में मिला युवती का शव, जांच के लिए फारेंसिक टीम बुलाई

बाद में जेल अधीक्षक ने उसे नौ नंबर बैरक में भर्ती करा दिया लेकिन इसके बाद तो महिपाल ने उसे सात नंबर बैरक में ही रख लिया। जहां महिपाल व कलीम नाम कैदी ने उसे डरा धमकाते हुए एक मोबाइल फोन दिया और कहा कि अपने पिता से दो लाख रूपये मांग करूं। इसके बाद उसे जेल सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : आठवीं पास पेंटर कर रहा था शहर में बाइकों की चोरी

नई दिल्ली … #ब्रेकिंग: 378 दिन पुराना किसान आंदोलन समाप्त, बलवीर राजेवाल बोले— स्थगित हुआ है आंदोलन, अहंकारी सरकार अन्नदाता के आगे झुकी


अंकित का कहना है कि उसने अपने पिता को फोन करके दो लाख रूपये देने को कहा। लेकिन उसके पिता के पास डेढ़ लाख रूपये ही थे। इसलिए उन्होंने अंकित के मित्र के हाथ डेढ़ लाख रूपये भीमताल भिजवाए जहां महिपाल के कहने पर उसके मित्र ने यह रूपये अजय कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति को दिए। शेष पचास हजार रूपये अंकित के दोस्तों ने आपस में जुटा कर अजय कुमार गुप्ता के खाते में डलवाए थे। अब अंकित ने मामले की तहरीर कोतवाली अल्मोड़ा में दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : कल से हरिद्वार-ऋषिकेश में काउंटर पर शुरू होंगे ऑफलाइन पंजीकरण

हल्द्वानी… #चुनाव : इतना सन्नाटा क्यों है भाई, लोग आशंकाओं व अफवाहों पर के सहारे गढ़ रहे कयास


हम आपको बता दें कि लगभग 23 नवंबर को एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल में छापा मारकर दो कैदियों के हवाले से मोबाइल फोन और 24 हजार रूपये की नकदी बरामद की थी। इनमें से एक महिपाल था तो दूसरा यही अंकित बिष्ट था। अब अंकित बिष्ट के महिपाल पर ही आरोप लगाने से साफ हो गया है कि आने वाले समय में यही अंकित बिष्ट महिपाल के खिलाफ एसटीएफ का प्रमुख गवाह बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : बघेरी टोल बैरियर के विरोध में ग्रामीणों को जोरदार प्रदर्शन

पढ़ें 23 नवंबर को हुई छापेमारी में क्या मिला था

जी मतदाता जी दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *