सोलन न्यूज : एनएचएआई अधिकारी फाइलों में ही उलझे, मकान पर फिर मंडराने लगे खतरे के बादल

सोलन। नाहन-शिमला एनएच किनारे स्थित एक बहुमंजिला इमारत पर एनएचएआई की लापरवाही की वजह से खतरा मंडराने लगा है। जानकारी के अनुसार गत वर्ष हुई आपदा के चलते इस भवन के साथ एनएचएआई द्वारा लगाया गया डंगा धराशायी हो गया था। डंगे का मलबा और पत्थर इस मकान की निचली मंजिल में भर गए थे। इस कारण प्रशासन ने भी इस मकान को असुरक्षित घोषित कर खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए थे। एक वर्ष बीत जाने के बाद भी एनएचएआई इस डंगे का पुनर्निर्माण नहीं कर पाया है। इसके चलते उपरोक्त भवन पर दोबारा खतरा मंडराने लगा है।

आपदा के बाद भी मकान मालिक ने अपने स्तर पर मलबा व पत्थर हटाने के बाद घर में दोबारा रहना शुरू किया था। मकान मालिक कई बार एनएचएआई के अधिकारियों से डंगे को दोबारा लगाने की गुहार लगा चुका है। हालात ये हैं कि अगर बारिश ज्यादा हुई तो इस डंगे का बचा हुआ हिस्सा दोबारा मकान के ऊपर गिर सकता है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मनोज सहगल ने बताया कि इसका एस्टीमेट एनएचएआई को भेजा गया है। फंड आने के बाद ही वह इस काम के टैंडर लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण: आजाद प्रत्याशी हरप्रीत सिंह सैनी ने दोहराया दभोटा पुल सुधारने का संकल्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *