जागरूकता…#निरमंड : लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी
निरमंड। मतदान सबका अधिकार है। आनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में स्वीप टीम इन दिनों लोगों को जागरूक कर रही है।
ताकि लोग शत-प्रतिशत मतदान कर सकें। आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अरसू मे बच्चों के माध्यम से मतदान जागरूकता का संदेश दिया।
चुनाव आयोग का संदेश बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को दिया कि लोकतंत्र के महापर्व पर लोग मतदान जरूर करें। लोकतंत्र को मजबूत करें।
कार्यक्रम में बच्चों ने काफी रुचि ली। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक स्विप टीम सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा, रवि शर्मा,प्रकाश शर्मा,महेंद्र सिंह के इलावा विद्यालय के कार्यवाहक प्रधनाचार्य तिलक राज शर्मा, रमेश ठाकुर,मोहर सिंह ठाकुर,मोनिका ठाकुर,प्रवीण सीटू,मनोरमा ,इन्द्ररा सहित विद्यालय के अनेक अध्यपक मौजूद रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI