मुख्यमंत्री द्वारा एक वर्ष पूर्व की गई घोषणा पर अभी तक नही हुई कार्यवाही- शिवराज बनौला

अल्मोड़ा । यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने बताया है कि विगत दिवस देहरादून में दुग्ध विकास संगठन ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं दुग्ध विकास मंत्री को ज्ञापन देकर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि में बृद्धि करने, सचिव मानदेय बढ़ाने तथा दुग्ध संघ अल्मोड़ा को घाटे से उबारने के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।

 ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री  ने एक वर्ष पूर्व दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन 5रूपये प्रति लीटर करने सचिव मानदेय एक रूपये लीटर करने की स्वयं घोषणा की थी किन्तु घोषणा पर अभी तक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। ज्ञापन में पशु आहार,भूषा ब्रिक,मिनरल मिक्चर में भी अनुदान में बृद्धि की मांग की गयी है। ज्ञापन में विगत कुछ वर्षों से अल्मोड़ा दुग्ध संघ में निरंतर हुए घाटे से जहां दुग्ध उत्पादकों का भुगतान बिलंब से होने  कर्मचारियों को दो दो माह बिलंब से वेतन मिलने तथा दुग्ध संघ अल्मोड़ा की देनदारियां का हवाला देते हुए  दुग्ध संघ अल्मोड़ा को आवश्यक अनुदान सहायता तथा तरल ऋण दिये जाने की मांग की गयी है ताकि दुग्ध संघ अल्मोड़ा से जुड़े दुग्ध उत्पादकों को समय से भुगतान किया जा सके। 

ज्ञापन देने वालों में दुग्ध विकास संगठन की ओर से आनन्द सिंह विष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी, नन्दन सिंह नेगी,नीमा बाजनी, हीरालाल आदि सम्मिलित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा ब्रेकिंग : पहले ही दिन यमुनोत्री धाम से लौट रहे 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, चारों धामों में पहुंचे 45 हजार यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *