नालागढ़ न्यूज: नहीं दिखा औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का असर
नालागढ़। देश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में निजी बस ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते क्षेत्र वासियों को खासी परेशानियां आने का खतरा बना हुआ था लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल के चलते लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना आए इसलिए हड़ताल के पहले ही दिन परिवहन की नई 65 बसें शुरू कर दी गई जिसके कारण प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल का असर नहीं देखा गया और परिवहन की 65 बसों द्वारा हर रूट पर जाकर सवारियों को लाया तथा छोड़ा गया।
परिवहन के अधिकारियों का कहना है कि जब तक निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल रहेगी तब तक उनकी इन नई बसों की भी सेवाएं जारी रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये, इसलिए यह एक्स्ट्रा बसें चलाई जा रही है और जब तक निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल रहेगी तब तक यह एक्स्ट्रा बसें जारी रहेगी।