रामपुर बुशहर : … #जागते रहो : प्रशासन ने बुलाई व्यापारियों की बैठक, कोरोना की तीसरी लहर से बचने को ‘नो मास्क-नो सर्विस’ पैटर्न लागू
रामपुर बुशहर। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रामपुर बुशहर में प्रशासन ने व्यापारियों की एक बैठक का आयोजन किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि देश समेत प्रदेश में एक कोरोना की तीसरी लहर का खतरा पैदा हो गया है। अधिकारियों ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी दुकान में ‘नो मास्क नो सर्विस’ का बोर्ड लगाएं और स्वयं भी मास्क लगाकर रखें।
बताया गया कि पुलिस और प्रशासन आज से ही इस मामले में सख्ती बरतने जा रही है। मास्क न लगाए व्यापारियों का चालान भी किया जाएगा। इसलिए असुविधा और कोरोना से बचने के लिए सभी को मास्क लगाना और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करना अनिवार्य करना चाहिए।
देहरादून… #कार्रवाई: कुत्ता पालने का शौक है तो लाइसेंस भी बनवाओ, 9 लोगों का चालान काटा
अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों ने कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगाई है, वे भी पीएचसी रामपुर बुशहर में जाकर बिना आधार कार्ड के भी दूसरी डोज लगवा सकते हैं।