लुधियाना… #खुलासा : कोई और नहीं बल्कि पुलिस का निलंबित सिपाही ही निकला ब्लास्ट करने वाला, वही था धमाके में मरने वाला, खन्ना में गगनदीप के आवास पर एनआईए का डेरा
लुधियाना। लुधियाना के कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट करने वाला कोई और नहीं बल्क पंजाब पुलिस को निलंबित पुलिस कर्मी ही था। एनआईए की टीम ने पूर्व पुलिस कर्मी गगनदीप सिंह के खन्ना स्थित आवास पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।
आज पूरी रात गगन दीप सिंह नामक इस सस्पेंड पुलिसकर्मी के घर पर एनआईए की टीम तलाशी अभियान चलाती रही। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गगनदीप के भाई को एनआईए की टीम अपने साथ ले गई है। उसके घर से एक लेपटॉप, मोबाईल और नगदी भी बरामद की गई है।
बद्दी… #घोर कलयुग : पत्नी और प्रेमी से पिटने के बाद क्षुब्ध पति ने लगाया मौत को गले, मुकदमा दर्ज
इस बीच आरोपी गगनदीप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हम आपको बता दें कि गगनदीप को वर्ष 2019 में ड्रग केस में सस्पेंड कर दिया गया था।
एनआईए की अब तक की जांच में सामने आया है कि गगनदीप कोर्ट को बम से उड़ाना चाहता था। वह आन लाइन की बम को सकिय करने का प्रयास कर रहा था।
इसी बीच बम में धमाका हो गया और इस विष्फोट में गगनदीप ही मारा गया। उसका मोबाइल भी धमाके में फट गया।
दीपक ब्ल्यूटिया बोले—भाजपाई अपना रिपोर्ट कार्ड स्वयं बनाने लगे हैं, हल्द्वानी में भी फ्लॉप होगी मोदी की रैली
सुमित हृदयेश बोले— हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे