उत्तराखंड न्यूज : नैनीताल सीट के लिए रुद्रपुर में ही होंगे नामांकन

रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के नामांकन के लिए तैयारियों का निरीक्षण किया।

कहा कि नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में ही होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश दिए।

कहा कि जिस कार्मिक को जो जिम्मेदारी दी गई है, वह उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाए।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का


सोमवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को नामांकन कक्ष जिलाधिकारी न्यायालय से एसएलओ कक्ष और एसएलओ कक्ष से होते हुए एसएसपी कार्यालय के सामने गेट तक तत्काल बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

उन्होंने कहा कि बैरिकेडिग के साथ-साथ साइन बोर्ड भी लगाएं, जिससे अनावश्यक रूप से किसी को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने एसएसपी को नामांकन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसएसपी डॉ.मंजूनाथ टीसी, सीडीओ मनीष कुमार, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, एसडीएम मनीष बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *