यूपी: 28 लाख लोगों को नोटिस, 26 लाख से ज्यादा पर हुआ एक्शन, जानें- क्या है पूरा मामला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने संबंधी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है।

आखिर मीडिया से क्यों भाग रहे सोलन के नेता, अपने दलों की बात भी नहीं रख रहे I SJ TV I Satymev Jayte

16 मार्च, 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभन मुक्त,समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मां बाप ने डांटा तो 14 साल की लड़की ने छोड़ा घर, नडोह के पास से बरामद

Reaction Video I प्रियंका गांधी जीत ले गईं महिलाओं का दिल I SJ TV I Satymev Jayte

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। सघन जांच के लिए 464 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1730 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। पुलिस विभाग द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 5252 केन्द्रों पर रेड डाली गयी और 188 केन्द्रों को सीज किया गया।

एक — एक करके क्यों जल रही हैं हिमाचल के बीबीएन की फैक्ट्रियां ISJ TV I Satymev Jayte

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

कौन-कौन सी हुई कार्रवाई
16 मार्च से 26 मई 2024 तक पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये. 4766 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराये गये। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 28,25,108 लोगों को पाबन्द किये जाने हेतु नोटिस प्रेषित किये गये है।

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 1

जिनमें से 26,76,546 लोगों को पाबन्द किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 10057 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 10210 कारतूस, 3099.32 किलोग्राम विस्फोटक व 595 बम बरामद कर सीज किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

Reaction Video : ध्रुव राठी ने खोल दी मोदी की पोल पट्टी, हो न जाए नुकसान, भाजपा घबराई —भाग 2

पुलिस विभाग द्वारा सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 4629 लोगों को पाबंद किया गया। इसके अतिरिक्त बिना लाइसेंस के 37 शस्त्र व 44 कारतूस बरामद कर सीज किये गये। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 36 केन्द्रों पर रेड डाली गयी।

परिचर्चा: हमीरपुर से आया आदमी बोला— खतरे में है अनुराग की सीट, सुरेश— कंगना के सितारे भी संकट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *