सोलन न्यूज : हिमकेयर योजना बंद, अब गरीबों को कैसे स्वास्थ्य सेवाएं देगी सुक्खू सरकार : शैलेंद्र गुप्ता

सोलन। भाजपा प्रवक्‍ता शैलेंद्र ने कहा है कि सोलन समेत हिमाचल के सरकारी अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं पहले से ही दम तोड़ रही हैं। सुविधाओं के अभाव में आम लोगों को सस्‍ते और बेहतर इलाज का लाभ लेना टेढ़ी खीर बना हुआ है।

उम्‍मीद कि किरण निजी अस्‍पताल थे। जहां, हिम केयर कार्ड चल रहा था। लेकिन सरकार ने अब हिम केयर कार्ड को निजी अस्पतालों में चलाने से इनकार कर दिया है। इस फैसले में हिमाचल की जनता को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का लाभ लेना और मुश्किल बना दिया है। हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों के लिए भी हिम केयर कार्ड अब प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में कांग्रेस ने आम जनता के साथ कुठारघात किया है।


शैलेंद्र ने कहा कि जो लोग आयुष्मान भारत योजना से छूट गए थे उन लोगों को कैशलेस इलाज देने के लिए पूर्व भाजपा सरकार ने हिमकेयर योजना बनाई। वर्तमान में हिमाचल और हिमाचल से बाहर 292 अस्पतालों में हिम केयर कार्ड की सुविधा दी जा रही थी और इनमें से 141 निजी अस्पताल थे। लेकिन इस योजना में बदलाव करके सुक्‍खू सरकार ने प्रदेश की जनता को आहत और निराश है। जिससे यह प्रतीत होता है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जन और कर्मचारी विरोधी सरकार है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप


कांग्रेस की सुक्‍खू सरकार के कार्यकाल में स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी जन-कल्याणकारी योजनाएं हाशिये पर हैं। इसका जीता जागता उदाहरण हिमकेयर योजना है, जिसे पूर्व जयराम सरकार ने बड़ी उम्‍मीदों के साथ लागू किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

1 जनवरी, 2019 को लागू की गई योजना गरीबों के लिए वरदान साबित होने लगी। लेकिन हाल ही में सुक्खू सरकार के मंत्रिमंडल ने हिम केयर कार्ड को निजी अस्पतालों में चलाने से इनकार कर दिया है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले 20 महीने मे 20 हजार करोड़ का लोन लिया, लेकिन जयराम सरकार के समय से चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को बारी-बारी बंद करने का निर्णय कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

क्या कांग्रेस सरकार अपने मित्रों के ऐशो आराम के लिए लोन ले रही है। शैलेंद्र ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले, अन्यथा भाजपा इस फैसले के विरोध में उग्र आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *