हिमाचल…गजब : बिलासपुर,ऊना व हमीरपुर के बाद अब सिरमौर में भी घरों के फर्श और दीवारों से रिसने लगा पानी
नाहन (सिरमौर)/बिलासपुर। गर्मी के दिनों में बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर के बाद अब सिरमौर जिला में भी लोगों के घरों के फर्श और दीवारों से पानी रिसने के मामले सामने आए हैं। नाहन और ग्राम पंचायत आंबवाला-सैनवाला के आंबवाला गांव में करीब तीन दर्जन घरों के बेसमेंट वाले फर्श और दीवारों में पानी का रिसाव हुआ है।
लोगों ने इस बारे में नगर परिषद को अवगत करवाया है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुलेमान ने बताया कि नाहन शहर के रामकुंडी, हाथी कब्र, कुंदन का बाग, चौहान का बाग आदि स्थानों से ऐसी शिकायतें आई हैं। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया है।
वहीं, घरों में सीलन मामले को लेकर रविवार को रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) की टीम ने बिलासपुर शहर के कुछ घरों का निरीक्षण किया है। एसडीएम सदर सुभाष गौतम ने बताया कि इस मामले में कुछ दिनों तक प्रभावित घरों की समीक्षा की जाएगी। अगर समस्या बनी रहती है तो आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा।
बिलासपुर जिले के कुछ घरों में पानी निकलने के वीडियो और फोटो डीजीआरई को भेजे गए हैं। इन्हें देखने के बाद भू विशेषज्ञों ने हैरानी जताई है। यह वीडियो और फोटो आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों को भी भेजे गए हैं।