पिथौरागढ़…लोजी: अब स्पोर्टस हास्टल की मैस में ठेकेदार ने कर दिया घोटाला, दुकानदार के पौने चार लाख से ज्यादा हड़पे
पिथौरागढ़। स्पोर्टस हास्टल में छात्रों के लिए आने वाली भोजन सामग्री की खरीद में घोटाला सामने आया है। ठेकेदार ने हास्टल की खाद्य आपूर्ति करने वाले दुकानदार के लाखों रूपये पर कुंडली मार रखी है। अब दुकानदार अपने रूपये प्राप्त करने के लिए पुलिस की शरण में पहुंचा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद्र की चिमस्यानौला पिथौरागढ में पवन फूट्स एण्ड डेली नीड स्टोर नाम से दुकान है। उसकी दुकान से दुकान से वर्ष 2019-20 से स्पोट्स होस्टल मैस के लिए खाद्य सामाग्री जिसमें दाल, चावल, फल, सब्जी, दूध, दही, मक्खन, बे्रड, आटा, पनीर व अण्डे आदि की सामग्री का आपूर्ति की जाती थी। वर्ष 2019-20 में मैस का ठेकेदार भवान सिंह मेहरा के पास था।
प्रकाश चंद्र का कहना है कि उस दौरान उसे हर माह आपूर्ति किए गए सामान की कीमत चुका दी जाती थी। किन्तु वर्ष 2021-22 में मैस का टेन्डर अल्मोडत्रा के प्रमोद चंद्र भट्ट के नाम हो गया। इसके बाद उसकी दुकान से सामान की आपूर्ति बंद कर के किसी अन्य से सामान खरीदा जाने लगा। लेकिन इसके कुछ समय बाद ही बच्चों की भोजन सामग्री को लेकर शिकायत आने लगी।
बच्चों की शिकयत पर स्पोर्ट्स हास्टल प्रशासन ने प्रकाश चंद्र से दोबारा संपर्क किया और ठेकेदार से उसकी मुलाकात कराई। प्रकाश चंद्र का ठेकेदार से उस समय तय हुआ था कि मेस में खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की एवज में बना बिल हर महीने चुकाया जाएगा। यह भुगतान आॅन लाइन होगा। इसकी वजह यह थी कि ठेकेदार अल्मोड़ा में रहता था।
नवम्बर 2021 से प्रकाश चंद्र ने स्टेडियम मैस में सामान की आपूर्ति शुरू की। जिसका टोटल विल मई 2022 तक 5.87 लाख बना। इसपर ठेकेदार ने प्रकाश चंद्र को तीन किश्तों पैसे चुकाने का आश्वासन दिया। उसने दो लाख रूपये प्रकाश चंद के खाते में डाल भी दिए। शेष रूपया उसने आज तक नहीं दिया। प्रकाश चंद्र का कहना है कि जब भी वह ठेकेदार से इस बारे में बात करता वह स्टेडियम प्रशासन पर भुगातान न करने का बहाना बनाता रहता।
जब प्रकाश ने स्टेडियम जाकर असलियत जाननी चाही तो पता चला कि विभाग की ओर से ठेकेदार भट्ट को को 10लाख 5 हजार 544 का भुगतान हो चुका है । इस तरह ठेकेदार ने प्रकाशचंद्र का 3 लाख 87 हजार रूपया रोक लिया।
अब प्रकाशचंद्र को सूचना मिली है कि ठेकेदार ने तो मेस में बर्तन धोने वाले कर्मचारी का भुगतान भी नहींकिया है। उसका आरोप है ठेकेदार ने पहले महीने से ही उसका पैसा रोकना शुरू कर दिया था। प्रकाशचंद्र ने कल कोतवाली पहुंच कर पुलिस को ठेकेदार के खिलाफ तहरीर सौंपी। देर रात पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले की छानबीन जारी है।