अल्मोड़ा…#Jail_or_Picnic_Spot : अब जेल अधीक्षक को तलाशी में मिले 3 मोबाइल और 10 सिम, कलीम गया तो सलीम हो गया शुरू, महिपाल तो है ही
अल्मोड़ा। यह जेल है या अपराधियों की आरामगाह। एक के बाद तलाशी में धड़ाधड़ जेल के कैदियों के पास से मोबाइल फोन, नशे का सामान और नकदी वह सबकुछ मिलता जा रहा है जो जेल के अंदर पहुंचना असंभव है। अब जेल अधीक्षक ने जेल की तलाशी ली तो तीन मोबाइल और 10 सिम बरामद हो गए। प्रभारी जेल अधीक्षक जयंत पांगती ने इस मामले में कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। घटना नौ दिसंबर की है।
हल्द्वानी…ब्रेकिंग : सीएम धामी की बना बना अचानक कार्यक्रम, कल मुखानी पहुंचेंगे
प्रभारी जेल अधीक्षक के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर जिला कारागार अल्मोड़ा की सघन तलाशी उप कारापाल, प्रधान बंदी रक्षकों और बंदी रक्षकों द्वारा करवायी गयी। तलाशी में सजायाफ्ता कैदी उतर प्रदेश के भोजीपुरा, अटामण्डा, धुर समसपुर निवासी मो. सलीम के हवाले से बढ़ई गोदाम से सैमसंग DOUS की-पैड मोबाइल फोन बिना सिम का और बैरक नम्बर 3 के लैट्रिन के टिन से 03 मोबाईल सिम कार्ड बरामद किया गया।
हल्द्वानी… #विकास यात्रा : वार्ड नंबर 11 में पहुंची स्व. इंदिरा विकास संकल्प यात्रा, जगह जगह स्वागत
बैरक नम्बर 07 की दीवार के अंदर पत्थर हटाकर 1 सैमसंग DOUS की- पैड मोबाइल फोन बिना सिम का बरामद किया गया । इसके अलावा सजायाफ्ता कैदी ऋषिकेया के जाटव बस्ती निवासी महिपाल से पूछताछ करने पर बन्दी द्वारा 1 नग सैमसंग DOUS मोबाईल फोन के साथ एयरटेल सिम, 1 डाटा केबिल, 2 कवर और झंडू बाम के डिब्बे के तले से 3 सिम बरामद किया गया ।
हल्द्वानी… #पत्र प्रकरण : सीएम की नाक के नीचे पनप रहा भ्रष्टाचार : यूकेडी
बन्दी महिपाल ने बताया कि ये सिम तीन-चार महिने से बन्द हैं । बैरिक नं. 7 से झण्डू बाम के डिब्बे के तले में 2 सिम बरामद किये गये । बैरक नम्बर 9 के अहाते की खुदाई करने पर डिब्बे के अन्दर 1 नगर जियो का सिम कार्ड बरामद हुआ।
अब इस मामले में प्रभारी जेल अधीक्षक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवा दिया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच भी शुरू कर दी है।
हल्द्वानी… भाजपा: प्रमोद तोलिया ने ठोकी हल्द्वानी से दावेदारी, भाजपा खेमे में बढ़ी हलचल
एसजे टीवी का विशेष कार्यक्रम ‘जी मतदाता जी’ : हल्द्वानी के नवाबी रोड की जय दुर्गा कालोनी : खबरदार नेताओं— चढ़ा है जनता का पारा