ब्रेकिंग उत्तराखंड : गढ़वाल में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या हुई 192, अब तक 15 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड को धीरे—धीरे ब्लैक फंगस अपने जाल में उलझाता जा रहा है। शनिवार को इस बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़कर 192 पहुंच गई है। अब तक इस महामारी ने 15 लोगों की जान ले ली है। जबकि 13 मरीज ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किए जा चुके हैं। ब्लैक फंगस के सबसे अधिक मामले एम्स ऋषिकेश में है। वहां मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। जाँलीग्रांट में इस वक्त 24, महंत इंद्रेश चिकित्सालय में 15 जबकि दून मेडिकल कॉलेज में 11 मरीज अपना उपचार करवा रहे हैं।
ब्लैक फंगस के इंजेक्शन को लेकर सिस्टम की किरकिरी के बाद आखिरकार मरीजों एवं तीमारदारों को शनिवार को राहत मिली। सीएमओ कार्यालय से उन्हें सुबह दस बजे से ही इंजेक्शन दिये जाने लगे। वहीं शाम को सीएमओ कार्यालय की तरफ से 5475 एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन अस्पतालों को दे दिये गये हैं।