हल्द्वानी… शिक्षकों की ओडी 25 लाख से बढ़ाकर हुई 35 लाख

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन एवं उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के साथ एमओयू में शिक्षकों की ओडी 25 लाख के स्थान पर 35 लाख कर दी गई है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल डिकर सिंह पडियार, जिला मंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर भी महिपाल सिंह डसीला से मिला और एमओयू में हस्ताक्षर हुए।

बताते चलें कि इससे पूर्व शिक्षकों की ओडी 25 लाख थी, आज हुए एमओयू में शिक्षकों की ओडी की लिमिट 35 लाख कर दी गई है। जिसमें शिक्षक बिना किसी औपचारिकता व प्रैसेसिंग शुल्क के कभी भी 35 लाख रुपए की ओडी बना सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।

इसमें शर्त यह है कि शिक्षकों का वेतन का खाता उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में होना आवश्यक है, पूर्व में ब्याज दर 11.75 थी परंतु वर्तमान में ओडी से आच्छादित योजना में ब्याज दर 9.85 कर दी गई है।

आज इस एमओयू में हस्ताक्षर करने के दौरान उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर महिपाल सिंह डसीला, मुख्य प्रबंधक व्यवसाय बीएल आर्य, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, कमल कुमार गिनती, अनुपमा बमेठा, रेखा उप्रेती, डॉ. वीना पाठक सहित संगठन के पदाधिकारी एवं बैंक के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

एमओयू पेपर में जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद्र उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर महिपाल सिंह राणा उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार के हस्ताक्षर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : छिद्दरवाला में पुलिस दरोगा की बेटी की निर्मम हत्या, पुलिया के नीचे मिला रक्तरंजित शव, हत्यारोपी युवक के हरिद्वार की चीला नहर में कूदने का शक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *