हे भगवान: करंट की चपेट में आने से पिता व दो जवान पुत्रों की मौत
मेरठ। परीक्षतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव एंची खुर्द में आज सुबह एक ऐसी घटना हुई कि सुनने वालों की रूह भी कांप गई। यहां करंट की चपेट में आने से पिता व उसके दो जवान बेटों की मौत हो गई।
इससे पहले उनकी एक भैंस भी करंट की चपेट में आकर मर गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के अफसरों के खिलाफ आक्रोश है। उनका आरेाप है कि पूरे गांव में बिजली के तार गलियों पर व छतों पर झूल रहे हैं। बरसात के दिनों में बिजली के पोलों में करंट दौड़ता रहता है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारी उनके गांव की बिजली की व्यवस्था को सुधार नहीं रह हैं। इसी वजह से आज इतना बड़ा हादसा हो गया।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : बिल्ली का पीछा करता हुआ गुलदार जब फंस गया कराड़ी में, फिर क्या हुआ …
मिली जानकारी के अनुसार गांव एंची खुर्द निवासी पूरण गिरी आज सुबह जब सोकर उठे तो बारिश के बीच उन्होंने आंगन में बांधी गई भैंस को जमीन पर पड़े देखा। पूरण तुरंत भैंस के पास पहुंचे और जैसे ही उन्होंने भैंस को हाथ लगाया वे करंट की चपेट में आ गए। वे वहीं पर गिर गए।
तभी उनके बड़े पुत्र छोटू ने पिता को गिरते देख लिया वह तुरंत उन्हें उठाने आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गए। पिता व बड़े भाई को जमीन पर गिरा देख पूरण का सबसे छोटज्ञ बेटा आशुतोष गिरी दोनों को उठाने के लिए दौड़ा और वह भी वहीं पर गिर कर ढेर हो गया। इस तरह एक ही परिवार के तीन चिराग एक साथ बुझ गए।
सुबह-सुबह गांव में हुये इस दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में मातम छा गया। ग्रामीणों में बिजली विभाग वालों के खिलाफ आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली के जर्जर तार लोगों की जान ले रहे हैं। जिसको विभाग बदलवा नहीं रहा है।